श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की भव्य तैयारियाँ शुरू — 3 नवंबर को निकलेगा नगर कीर्तन, विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह दुर्ग वाले करेंगे शबद कीर्तन
रांची । श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड की ओर से इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण तीन दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा। रविवार, 12 अक्टूबर को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित आम सभा में आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता सत्संग सभा के अध्यक्ष श्री अर्जुन देव मिढा ने की।
24 अक्टूबर से होगी प्रभात फेरियों की शुरुआत
सभा में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रभात फेरियों की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी और 2 नवंबर तक प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 8:00 बजे तक निकाली जाएगी। प्रभात फेरी कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों में जाकर गुरु के नाम का गुणगान करेगी। यह क्रम निरंतर नौ दिनों तक चलेगा और 2 नवंबर को इसका समापन किया जाएगा।
3 नवंबर को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
तीन दिवसीय मुख्य आयोजन का शुभारंभ 3 नवंबर को किया जाएगा।
इस दिन दोपहर 3:00 बजे गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी से भव्य नगर कीर्तन निकलेगा। नगर कीर्तन का मार्ग इस प्रकार होगा —
मेट्रो गली, रातू रोड, न्यू मार्केट, प्यादा टोली चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स होते हुए लाला लाजपत राय चौक से मुड़कर पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर तक पहुंचेगा।
नगर कीर्तन का समापन रात लगभग 9:00 बजे होगा।
गुरु का अटूट लंगर और भव्य दीवान
इस दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य दीवान सजाया जाएगा, जिसमें विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी (दुर्ग वाले) शबद-कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
दोपहर 1:00 बजे से गुरु का अटूट लंगर प्रारंभ होगा, जिसमें अनुमानतः 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इसी दिन गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
4 और 5 नवंबर को होंगे विशेष दीवान और अखंड पाठ का भोग
4 नवंबर को दो सत्रों में दीवान सजेंगे —
पहला सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक और दूसरा रात 8:00 से 11:30 बजे तक।
इन दीवानों में भी भाई सरबजीत सिंह जी एवं उनके साथी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।
5 नवंबर की सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक होने वाले दीवान में श्री सहज पाठ साहिब जी की सामूहिक समाप्ति की जाएगी।
इसी दिन रात 8:00 बजे से मध्य रात्रि 2:30 बजे तक भव्य रैन सवाई दीवान का आयोजन होगा, जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग ठीक रात 12:00 बजे रखा गया है।
इस तीन दिवसीय धार्मिक समागम के सभी दीवानों के अंत में गुरु का अटूट लंगर चलता रहेगा ताकि कोई श्रद्धालु बिना प्रसाद ग्रहण किए वापस न जाए।
संगत में दिखा उल्लास और सेवा भावना
गुरुद्वारा परिसर में आयोजित आम सभा में श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह देखा गया। आयोजन की सफलता के लिए सभी सेवा समितियों का गठन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यापारी एवं गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित प्रमुख श्रद्धालुओं में —
द्वारकादास मुंजाल, सुंदर दास मिढा, मनीष मिढा, नरेश पपनेजा, प्रेम मिड्ढा, हरगोविंद सिंह, लेखराज अरोड़ा, अशोक गेरा, हरीश मिढा, बिनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, मोहन काठपाल, मोहन लाल अरोड़ा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, अश्विनी सुखीजा, रमेश गिरधर, नीरज सरदाना, लक्ष्मण दास मिढा, वेद प्रकाश मिढा, नीरज गक्खड़, हरजीत बेदी, बॉबी खत्री, सूरज झंडई, अशोक मुंजाल, जीतू अरोड़ा, नवीन मिढा, आशु मिड्ढा, पवनजीत सिंह खत्री, ललित गक्खड़, उमेश मुंजाल, कवलजीत मिढा, पंकज मिढा, राकेश गिरधर, बसंत काठपाल, अजय मुंजाल, जसवंत चूचरा, जीतू काठपाल, श्याम मिढा, गुलशन अरोड़ा, जितेश बेदी, जितेन्द्र मुंजाल समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी ने एक स्वर में अरदास की कि यह पवित्र आयोजन गुरु साहिब की कृपा से निर्विघ्न संपन्न हो और रांची की साध संगत पर गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद बना रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
7:25:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: