विश्व ब्राह्मण संघ के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगे राम शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किये गये
निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
रामगढ़। विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को संघ के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगे राम शर्मा (बाबू जी) की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामगढ़ स्थित ज्ञान मंदिर स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर श्रद्धेय बाबू जी को नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अंजलि प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष इला रानी पाठक, महेश मिश्रा तथा डॉ. राम नीलेख दुबे ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। स्वागत कार्य में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, ज्ञान ब्रह्म पाठक, कीर्ति गौरव एवं अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक चले इस विशाल हेल्थ कैम्प में कुल 278 लोगों — जिनमें स्कूल के बच्चे, वरिष्ठ नागरिक एवं स्थानीय निवासी शामिल थे — ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कैम्प में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. अंजलि प्रसाद ने दांतों की जांच और निःशुल्क परामर्श दिया। वहीं, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की जिम्मेदारी डॉ. राम नीलेख दुबे, बबलू दुबे एवं उनकी टीम ने निभाई। सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क दवाइयाँ और परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि "पंडित मांगे राम शर्मा बाबू जी का जीवन समाज सेवा, संगठन और संस्कार का प्रतीक था। उनके आदर्शों को जनसेवा के माध्यम से जीवंत रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।" उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में प्रत्येक जिले में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँच सकें।
कार्यक्रम के समापन पर जिला महासचिव अरुण बनर्जी ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों, सहयोगियों एवं उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बाबू जी के आदर्श आज भी हमें समाज के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं।"
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर भावनात्मक माहौल देखा गया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने पंडित मांगे राम शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को संगठित करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक एकता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों ब्राह्मण बंधु, समाजसेवी, शिक्षाविद, छात्र एवं महिला सदस्य उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि स्वरूप लोगों ने बाबू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि दी।
Reviewed by PSA Live News
on
7:19:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: