ब्लॉग खोजें

899 वाॅ खिचड़ी महाभोग का हुआ वितरण


 रांची। दिव्यदेशम् श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी)मंदिर में आश्विन शुक्ल पक्ष की पद्मनाभ द्वादशी तिथि पर 04 अक्टूबर शनिवार को भगवान् श्रीमन्नारायण के पद्मनाभ स्वरूप का पूजा -अर्चना,आराधना और स्तुति की गयी और  खिचड़ी महाप्रसाद का भोग निवेदन हुआ । श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर का 899 वाॅ खिचड़ी भंडारे का आयोजन हुआ । श्रद्धालुओं ने अखिलविश्व के स्वामी श्रीतिरुपति बालाजी का दर्शन करके  खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया ।  लगभग 1500 लोंगो में  खिचड़ी महाप्रसाद बँटा । 

आज खिचड़ी महाप्रसाद निवेदन किया श्री शशिभूषण सिंह पत्नी श्रीमती वीणा सिंह राँची निवासी ने ।

आजके अनुष्ठान के सारे विधान को अर्चक  : श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने ।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से सर्वश्री: राम अवतार नरसरिया अनूप अग्रवाल प्रदीप नरसरिया रंजन सिंह सुशील गाड़ोदिया ओमप्रकाश गाड़ोदिया आदि उपस्थित रहे ।

899 वाॅ खिचड़ी महाभोग का हुआ वितरण 899 वाॅ खिचड़ी महाभोग का हुआ वितरण Reviewed by PSA Live News on 8:26:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.