मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी ने किया उद्घाटन, महिलाओं के उद्यम को सराहा
रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच सृजन शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘स्पार्कल मेला’ का भव्य शुभारंभ आज हर्षोल्लास के माहौल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद राशी सरावगी ने मंगलमय वातावरण में मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महुआ माजी और विशिष्ट अतिथियों को दीपावली के शुभ अवसर पर दीपक बंदरवाल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
महुआ माजी ने किया महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान
अपने संबोधन में महुआ माजी ने कहा कि देश की प्रगति में महिला उद्यमियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिला उद्यमियों के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनके तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा,
“यदि हमारी देश की बहनें विदेशों में भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करना चाहें, तो सरकार उनकी यातायात लागत में विशेष रियायत देने पर विचार कर रही है। यह देश की महिलाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।”
महुआ माजी ने सृजन शाखा की सभी सदस्याओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में महिला शक्ति और सृजनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
55 स्टॉलों में दिखा रौनक भरा बाजार
सृजन शाखा की सचिव रीता मोदी ने मंच की सालभर की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और बताया कि इस वर्ष महिला मंच ने कई सामाजिक, सांस्कृतिक और जनहित के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं।
मेले में कुल 55 आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें दीपावली पर्व से जुड़ी वस्तुएँ — सजावटी दीये, तोरण, हस्तनिर्मित गिफ्ट आइटम, परिधान, आभूषण और घरेलू उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं। रांचीवासियों में इन स्टॉलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सुबह से ही अग्रसेन भवन परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग खरीदारी के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते नज़र आए। मेले का वातावरण पूरी तरह पारिवारिक और उत्सवमय रहा।
कार्यक्रम में सहयोग और सहभागिता
मंच संचालन का दायित्व पूजा डालमिया ने कुशलता से निभाया, जबकि निधि सराफ ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, एवं सृजन शाखा की सभी सक्रिय सदस्याओं —
अमिता केडिया, राशी सरावगी, शालू सिंघानिया, नम्रता बगला, सोनल अग्रवाल, श्वेता सरावगी, अनामिका केडिया, आकृति सिंघानिया, सोनम सरावगी, शिखा सुरेका, सोनल जैन, सपना अग्रवाल, श्रेया सराफ, निधि इंदौरिया, निकीता पाटोदिया, सुप्रिया पाटोदिया, नूपुर सरावगी, दीपा हेतमसरिया, दीपिका नर्सारिया, प्रीति हेतमसरिया, पूजा पोद्दार, और सचिव रीता मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मेले का दूसरा दिन भी आकर्षक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरा रहेगा। सृजन शाखा की ओर से यह पहल महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता, सामाजिक भागीदारी और रचनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी है।
Reviewed by PSA Live News
on
4:00:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: