रांची। आज लोहा सिंह मार्ग रामनगर आई टी आई में बन रहे कचड़ा प्रोसेसिंग प्लांट को निवासियों द्वारा फिर बनने से रोका गया। निवासियों का कहना है, आबादी क्षेत्र में नहीं बनने देंगे यह अन्यत्र बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार निगम द्वारा अल्पविराम लगाया गया है
निवासियों द्वारा समय की मोहलत देने के निवेदन पर नगर निगम इंफोर्समेंट की टीम द्वारा कहा गया चूंकि कम्पनी का पैसा लग गया है इसलिए न हम सुनेंगे न समझेंगे काम चलता रहेगा चाहे जो भी हो। जिससे मुहल्ले के लोग बहुत ही गुस्से में है। सभी लोगो ने निर्णय लिया कि नगर निगम के मनमानी के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाएंगे। तुरन्त जनहित याचिका दायर कर न्यायालय से इस समस्या का निराकरण मांगा जाएगा
निवासियों का कहना है कि इस इलाके में सामने चिल्ड्रन अस्पताल है, घनी आबादी है, कॉलेज कैंपस है, कई संस्थान है। इस क्षेत्र में iti मैदान एक मात्र जगह है जहाँ इलाके के लोग घूमने, टहलने एवं सभी बच्चें खेलने के लिए आते हैं।इस इलाके में अगर प्लांट रहेगा तो दुर्गंध एवं पॉल्युशन सभी के स्वस्थ को खराब करेगा।
समाजसेवी कुमुद झा का कहना है कि निगम से इस क्षेत्र में कई बार स्वास्थ्य केंद्र एवं छोटा चिल्ड्रेन पार्क के लिए आग्रह किया गया तो निगम का जबाब था कि जमीन नहीं है, अभी स्वास्थ्य खराब करने के लिए जमीन मिल गया। इस प्लांट में रिसाइकल से होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए निगम के पास कोई उपाय नहीं है,क्योंकि यहाँ पौधरोपण करने हेतू एक इंच जमीन नहीं बच रही। इस आंदोलन में दिलीप वर्मा, प्रकाश कुमार जितेंद्र शुक्ला, राधाकांत गिरी, शैलेश कुमार, पल्लव कुमार, राजू कुमार, ललित बड़ाइक , रविंद्र तिर्की, ओर श्रीवास्तव इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: