ब्लॉग खोजें

हिसार प्रेस क्लब के पत्रकारों का कुरुक्षेत्र प्रदर्शनी में स्वागत, मोनिका जोहर ने मीडिया की भूमिका को बताया समाज परिवर्तन का आधार

 


हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । 
हिसार प्रेस क्लब के पत्रकारों का कुरुक्षेत्र में चल रही भव्य प्रदर्शनी में आगमन हुआ, जहाँ समाजसेविका मोनिका जोहर ने सभी पत्रकारों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


मोनिका जोहर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज के विकास और जनजागरूकता में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “पत्रकार न केवल खबरें देते हैं बल्कि वे समाज के सुधार के वाहक भी हैं। मीडिया यदि सशक्त और निष्पक्ष रहेगा, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आएगा।”

मोनिका ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐसे आयोजन एक मजबूत कदम हैं।



मोनिका ने अंत में कहा कि समाज सेवा और पत्रकारिता — दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मीडिया अपने निष्पक्ष दृष्टिकोण से समाज में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहेगा। इस अवसर पर कवि वरिंदर राठौर ने पत्रकारों को अपनी कविताएं सुना कर खूब तालियां बटोरी। हिसार प्रेस क्लब के प्रधान राज पराशर ने कहा कि आज पत्रकारों ने जो एकजुटता व आपसी भाईचारा दिखाया है ऐसे में पत्रकारों की ताकत को बल मिलता है। इस मौके पर बरवाला के प्रभारी राजेश सलूजा,  नारनौंद से लालबीर गौतम, घनश्याम जिंदल व हिसार से राज पराशर, शीशपाल वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, धीरज कुमार, सुरेश कुमार, बंसीलाल सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे । पत्रकारों ने कुरुक्षेत्र स्थित सरोवर का भी भ्रमण किया।

हिसार प्रेस क्लब के पत्रकारों का कुरुक्षेत्र प्रदर्शनी में स्वागत, मोनिका जोहर ने मीडिया की भूमिका को बताया समाज परिवर्तन का आधार हिसार प्रेस क्लब के पत्रकारों का कुरुक्षेत्र प्रदर्शनी में स्वागत, मोनिका जोहर ने मीडिया की भूमिका को बताया समाज परिवर्तन का आधार Reviewed by PSA Live News on 5:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.