ब्लॉग खोजें

करवाचौथ के रंग में रंगा दिवा स्क्वाड क्लब, पंचकूला में महिलाओं ने जमकर की मस्ती और मनाया त्यौहार का जश्न

 


हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) ।

पंचकूला।  करवाचौथ के शुभ अवसर पर दिवा स्क्वाड क्लब पंचकूला की ओर से सेक्टर-10 के एक निजी होटल में एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्लब की प्रधान संगीता मित्तल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में करीब 45 महिलाएं सोलह श्रृंगार और रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आईं। सभी ने करवाचौथ पार्टी का भरपूर आनंद लिया।

संगीता मित्तल ने उपस्थित सभी महिलाओं का स्वागत गिफ्ट देकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिनके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दिवा स्क्वाड क्लब की अध्यक्षा संगीता मित्तल ने बताया कि उपस्थित महिलाओं ने फ़िल्मी और पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस किया और खूब मस्ती की।

 कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को स्पेशल गिफ्ट भेंट किए गए।

संगीता मित्तल ने बताया कि करवाचौथ का यह पर्व नारी सौंदर्य, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। दिवा स्क्वाड क्लब का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच देना है, जहां वे त्यौहारों और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ सकें और खुशी के पल साझा कर सकें।

करवाचौथ के रंग में रंगा दिवा स्क्वाड क्लब, पंचकूला में महिलाओं ने जमकर की मस्ती और मनाया त्यौहार का जश्न करवाचौथ के रंग में रंगा दिवा स्क्वाड क्लब, पंचकूला में महिलाओं ने जमकर की मस्ती और मनाया त्यौहार का जश्न Reviewed by PSA Live News on 5:25:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.