TPC से जुड़ा गिरोह करता था रंगदारी वसूली, पुलिस ने बरामद किए हथियार और बाइक
रांची, 14 अक्टूबर 2025 | PSA Live News ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी रांची में सोमवार का दिन पुलिस और अपराधियों के बीच लगातार हुई मुठभेड़ों के नाम रहा। सुबह बालसिरिंग इलाके में सुजीत सिन्हा गैंग से हुई मुठभेड़ के कुछ ही घंटे बाद शाम को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में एक और एनकाउंटर हुआ। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी प्रभात राम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका एक सहयोगी संजय राम मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने की पुष्टि, हथियार और बाइक बरामद
रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर नाइट पेट्रोलिंग और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को जल्द पकड़ा जा सके।
रंगदारी वसूली के इरादे से निकला था गिरोह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि प्रभात राम गिरोह इलाके में ईंट-भट्ठा और कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूली की योजना बना रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने इलाके में गश्त तेज कर दी। इसी दौरान पुलिस ने जब एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया, तो अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
एसपी प्रवीण पुष्कर के अनुसार,
“अपराधियों ने पुलिस पर पहले फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में प्रभात राम के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी पकड़ा गया। मौके से दो हथियार और बाइक जब्त की गई है।”
TPC के नाम पर चलाता था दहशत का कारोबार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्रभात राम और उसका गिरोह खुद को उग्रवादी संगठन TPC (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) से जुड़ा बताकर कारोबारियों से वसूली करता था।
गिरोह अक्सर अपने पीड़ितों को डराने के लिए धमकी भरे पत्र भेजता, और पैसे न देने पर फायरिंग या हमला करता था।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से मैक्लुस्कीगंज, बालसिरिंग, और लातेहार की सीमा पर सक्रिय था। इनके खिलाफ पहले भी रंगदारी, फायरिंग और हत्या की कई प्राथमिकी दर्ज हैं।
सुबह भी हुई थी पुलिस की मुठभेड़ — सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधी घायल
दिन भर चली पुलिस कार्रवाई का यह दूसरा एनकाउंटर था। सुबह के समय बालसिरिंग थाना क्षेत्र में सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हुआ था और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था।
उस दौरान पुलिस ने तीन हथियार, कई जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए थे।
लगातार दो मुठभेड़ों से हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा
लगातार दो मुठभेड़ों के बाद रांची ग्रामीण पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और संदेहास्पद ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा —
“हमारा अभियान जारी रहेगा। किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कानून से खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
Reviewed by PSA Live News
on
8:05:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: