आज़ाद हिंद फौज के सेनानी स्व. चौ. भरत सिंह कस्वा की धर्मपत्नी शांति देवी को किया गया सम्मानित
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : गांधी-शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) हिसार द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गाँव पनिहार चक में स्वतंत्रता सेनानी स्व. चौधरी भरत सिंह कस्वा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी (आयु लगभग 101 वर्ष) को ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) हिसार के अध्यक्ष श्री बृज लाल बहबलपुरिया ने शाल व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।
स्व. चौधरी भरत सिंह कस्वा ने आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे मुल्तान जेल, जगर्गछा जेल और सिंगापुर की जेल में लगभग पाँच वर्षों तक कैद रहे तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फौज में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे। उनके संघर्ष और बलिदान की याद आज भी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र श्री खजान सिंह कस्वा सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। गाँव के अनेक गणमान्य लोग, तथा स्थानीय ग्रामीण भी इस सम्मान समारोह में शामिल हुए।
ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) हिसार के अध्यक्ष श्री बृज लाल बहबलपुरिया ने कहा कि “गांधी और शास्त्री जी के आदर्श हमें सत्य, अहिंसा और त्याग की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो बलिदान दिया है, वही आज़ाद भारत की असली नींव है। कांग्रेस पार्टी सदैव उनके परिवारों का सम्मान करती रहेगी और समाज को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेगी।”
इसी अवसर पर एआईसीसी सदस्य राजेश संदलाना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
“स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और संघर्ष राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। हमें गर्व है कि आज़ाद हिंद फौज जैसे महान आंदोलन का हिस्सा रहे सेनानियों का परिवार हमारे बीच है। ऐसे परिवारों का सम्मान करना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी भूपेन्द्र गंगवा,रिटायर्ड इम्लाईज सेल उपाध्यक्ष रणधीर बामल, युवा नेता सुरेश पंघाल एस.सी. नेता सुरेश वाल्मीकि, केकेसी प्रदेश सचिव सुभाष वाल्मीक , वरिष्ठ नेता सत्यवान नंबरदार खोखा इत्यादि मौजूद रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
9:03:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: