ब्लॉग खोजें

राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में शांति निकेतन स्कूल नया गांव की टीम ने मारी बाजी

 


हरियाणा/ हिसार ( राजेश सलूजा) :  समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला के सानिध्य में टोहाना मार्ग पर स्थित विशाल योग आश्रम बरवाला के प्रांगण में राष्ट्रीय समूहगान एंव संस्कृत 

गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई । भाविप शाखा बरवाला प्रधान सुरेंद्र सोनी और सचिव कुमारी आशा चुघ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में 

भाजपा मंडल बरवाला अध्यक्ष मोनू संदूजा और नगरपालिका बरवाला वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि सुमन नलवा तथा भाजपा मंडल बरवाला मीडिया प्रभारी राजेश सलूजा ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता जगदीश धमीजा ने की तथा गरिमामयी उपस्थिति श्रीचंद आहूजा की रही । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित एवं राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया । इस प्रतियोगिता में सात आठ स्कूलों के बच्चो की टीमों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी - अपनी प्रतिभा को उजागर किया।  इस प्रतियोगिता में शांति निकेतन सीनियर सेकेंडर स्कूल नया गांव के बच्चों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल बरवाला के बच्चों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय माध्यमिक स्कूल शिवपुरी वन के बच्चों की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से जज की भूमिका विनोद गोल्डी एवं गीता नेगी हांसी ने निभाई और मंच संचालन शाखा सचिव कुमारी आशा चुघ ने बड़ी बेखुबी से किया।  इस प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया । इस अवसर पर शाखा बरवाला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, पूर्व शाखा अध्यक्ष वीरभान मिढ़ा, विकास रत्न महेंद्र सेतिया, मा. सुदर्शन खुराना, देवराज असीजा, मंजू सरदाना, समाज सेविका सुनीता पठनेजा, हर्षा पठनेजा, सरोज सोनी, सीमा सोनी, कमल सोनी, प्रवीण सोनी, रेणु सोनी, बलवीर सोनी, राजेश सलूजा, दिनेश डूडेजा, श्याम सुंदर चुघ, सुभाष चुघ, अमित कथूरिया, अलका सरदाना, नीलम सलूजा, संगीता सलूजा, अंजू बाला, अर्चना भारद्वाज, सज्जन सिंगला, मोनिका, कंचन मेहता, निधि, वीना कुमारी, घनश्याम व रवीना आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में शांति निकेतन स्कूल नया गांव की टीम ने मारी बाजी राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में शांति निकेतन स्कूल नया गांव की टीम ने मारी बाजी Reviewed by PSA Live News on 9:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.