ब्लॉग खोजें

माता महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से व कुमार स्वामी की कृपा से हर भक्त के परिवार पर खुशियां बरसेगी- बजरंग गर्ग

महाब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी के देश व विदेश में लाखों भक्त जुड़े हुए हैं- बजरंग गर्ग


 
हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । अग्रोहा धाम में जगतगुरु महाब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी द्वारा प्रभु कृपा दुख निवारण सगागम का आयोजन में देश के कौने-कौने से भक्तों ने भाग लिया। इस सगागम में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने महाब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी का अग्रोहा धाम की तरफ से स्वागत किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि माता महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से व कुमार स्वामी जी की कृपा से हर भक्त के परिवार पर खुशियां बरसेगी। माता लक्ष्मी जी के पाठ से देश व प्रदेश में करोड़ों लोगों के रोगों से भी मुक्ति मिली है। अग्रोहा धाम में माता महालक्ष्मी जी का देश में एकमात्र  शक्तिपीठ है। अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कुमार स्वामी जी द्वारा प्रभु कृपा दुख निवारण का सगागम में हर व्यक्ति के रोगों से मुक्ति दिलाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा‌ कि महाब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी के देश व विदेश में लाखों भक्त जुड़े हुए हैं। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि देशों में भी लाखों भक्त कुमार स्वामी जी के साथ जुड़े हुए हैं। बड़ी खुशी की बात है कि कुमार स्वामी जी को अनेकों अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रहा। मेले में लाखों लोगों ने परिवार सहित पहुंच कर माता लक्ष्मी जी, बाबा हनुमान जी व सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। अग्रोहा धाम मेला में प्रातः 5:00 बजे से लेकर देर रात तक भारी संख्या में भक्तों द्वारा मंदिरों में पूजा-पाठ कर मेले का आनंद लिया।

माता महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से व कुमार स्वामी की कृपा से हर भक्त के परिवार पर खुशियां बरसेगी- बजरंग गर्ग माता महालक्ष्मी जी के आशीर्वाद से व कुमार स्वामी की कृपा से हर भक्त के परिवार पर खुशियां बरसेगी- बजरंग गर्ग Reviewed by PSA Live News on 8:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.