ब्लॉग खोजें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मारवाड़ी समाज का परचम लहराया, तीन नेताओं की जीत पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने व्यक्त किया गर्व

रांची। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मारवाड़ी समाज ने एक बार फिर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराते हुए गर्व का नया इतिहास रचा है। पूर्णिया सदर से विजय कुमार खेमका, दरभंगा से संजय सरावगी तथा ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल की विजयी ने न सिर्फ क्षेत्रीय राजनीति में नई ऊर्जा भरी है, बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज को गौरवान्वित किया है।

इन तीनों नेताओं की ऐतिहासिक जीत पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, एवं संयुक्त महामंत्री-सह-प्रवक्ता संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि—

“यह विजय केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज के समर्पण, निष्ठा, सामाजिक प्रतिबद्धता और जनसेवा की परंपरा का प्रतीक है। समाज को आप सभी पर गर्व है। आपकी सरलता, अनुभव और लोकहित के प्रति समर्पण प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा।”

पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि इन जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से व्यापार, सामाजिक सरोकारों और जनसेवा के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं, उसी भरोसे को जनता ने विजय में बदलकर सम्मान दिया है।

सम्मेलन ने विश्वास व्यक्त किया कि—

• इन नेताओं की विजयी सोच बिहार के सर्वांगीण विकास को नई गति देगी।
• समाज के सभी वर्गों—युवा, व्यापारी, किसान, महिलाओं तथा वंचित समुदायों—के उत्थान को प्राथमिकता मिलेगी।
• पारदर्शी शासन व्यवस्था और उत्तरदायित्वपूर्ण नेतृत्व का नया मानक स्थापित होगा।

अंत में सम्मेलन ने कहा कि इन तीनों नेताओं की जीत ने पूरे मारवाड़ी समाज के सम्मान और गौरव को कई गुना बढ़ाया है। आने वाले समय में भी समाज आशा करता है कि ये जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अपने सार्थक कार्यों से प्रदेश के भविष्य को सुदृढ़ बनाएँगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मारवाड़ी समाज का परचम लहराया, तीन नेताओं की जीत पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने व्यक्त किया गर्व बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मारवाड़ी समाज का परचम लहराया, तीन नेताओं की जीत पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने व्यक्त किया गर्व Reviewed by PSA Live News on 7:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.