ब्लॉग खोजें

झारखंड हाईकोर्ट में SEHIS पोर्टल लॉन्च: 15,000 अधिवक्ताओं को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने किया उद्घाटन, अधिवक्ताओं ने कहा—ऐतिहासिक और अत्यंत लाभकारी पहल

रांची, 14 नवम्बर 2025। झारखंड उच्च न्यायालय परिसर आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का साक्षी बना, जहाँ राज्य सरकार के महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (SEHIS – State Employees Health Insurance Scheme for Advocates) के अंतर्गत लाभुक अधिवक्ताओं के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विकसित SEHIS Portal का विधिवत उद्घाटन किया। यह कदम राज्य के अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत माना जा रहा है।

15000 अधिवक्ता प्रथम चरण में शामिल

कार्यक्रम में बताया गया कि योजना के प्रथम चरण में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित कुल 15,000 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब राज्य के इतनी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को एक संगठित स्वास्थ्य बीमा ढांचे के तहत कवर किया जा रहा है।

अधिवक्ताओं व JSAS अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी (JSAS) के अधिकारी और राज्य भर से आए अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में SEHIS पोर्टल के संचालन, योजना के लाभों, और आवेदन की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया गया।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समझाने हेतु लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया, जिससे अधिवक्ताओं में योजना के प्रति विश्वास और उत्साह और बढ़ा।

अधिवक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से विस्तृत सूचना जारी की गई—

  • सभी 15,000 निबंधित अधिवक्ता www.sehis.jharkhand.gov.in पर रजिस्टर कर लॉगिन करने के बाद अपने एवं परिवार के सदस्यों का पूरा विवरण भर सकते हैं।
  • योजना के बीमा लाभ का लाभ तभी मिलेगा जब अधिवक्ता का नाम ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज हो।
  • पोर्टल पर सभी कैशलेस अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध है।
  • किसी भी समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर 18003455027 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • इसके अलावा SEHIS मोबाइल ऐप भी Google Play Store पर उपलब्ध है, जिससे मोबाइल से ही आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है।

योजना लागू, कई अधिवक्ता ले चुके हैं लाभ

कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि योजना पूरी तरह क्रियान्वित है और कई अधिवक्ताओं ने गंभीर बीमारी या आकस्मिक स्वास्थ्य संकट की स्थिति में इसका लाभ पहले ही प्राप्त किया है।
इसे अधिवक्ता समुदाय के लिए सुरक्षा कवच के रूप में देखा जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मेडिकल इंश्योरेंस कमिटी के चेयरमैन श्री आशुतोष आनंद (AAG),
श्री अशोक कुमार यादव (Sr. S.C.-I),
श्री मनोज कुमार (G.A.-III) समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

JSAS की ओर से—

  • श्री प्रवीण चंद्रा मिश्रा (GM)
  • श्री विवेक कुमार नायक (FM)
  • श्री अंशु कुमार सिंह (Sr. Consultant)

ने योजना, बीमा प्रक्रिया और SEHIS पोर्टल के तकनीकी पक्षों पर विस्तृत जानकारी साझा की।

महाधिवक्ता ने जिलों में सहायता कैंप लगाने का निर्देश दिया

महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन ने कहा कि अधिवक्ता समाज की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि—

“सभी जिलों में सहायता कैंप आयोजित किए जाएँ ताकि निबंधित अधिवक्ता बिना किसी परेशानी के अपना फॉर्म भर सकें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें योजना का लाभ मिल सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना अधिवक्ताओं के लिए कठिन समय में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

झारखंड हाईकोर्ट में SEHIS पोर्टल लॉन्च: 15,000 अधिवक्ताओं को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच झारखंड हाईकोर्ट में SEHIS पोर्टल लॉन्च: 15,000 अधिवक्ताओं को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच Reviewed by PSA Live News on 7:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.