झारखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर 21,000 ग्राम संगठनों में विशेष कार्यक्रम—ग्रामीण महिलाओं और जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी
पिछले 25 वर्षों की प्रगति, सामाजिक-आर्थिक बदलावों और महिला नेतृत्व की भूमिका पर हुआ व्यापक संवाद
उत्कृष्ट सखी मंडलों और कैडरों को किया गया सम्मानित
राँची। झारखण्ड रजत जयंती के अवसर पर झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्यभर के 21,000 से अधिक ग्राम संगठनों (VOs) में एक साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इन आयोजनों में सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी ग्राम संगठनों में झारखण्ड की रजत जयंती पर राज्य की प्रगति, सामाजिक-आर्थिक बदलाव और महिला नेतृत्व की बढ़ती भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।
ग्राम संगठनों में सामुदायिक चर्चा और भविष्य की दिशा:-
बैठकों में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य पर सामुदायिक विमर्श हुआ, जिसमें सखी मंडलों ने अगले पाँच वर्षों की विकास प्राथमिकताएँ तय कीं। महिलाओं ने कम्युनिटी निवेश फण्ड (CIF)व बैंक ऋण की 100% वापसी, वित्तीय अनुशासन को मजबूत करने, आजीविका गतिविधियों के विस्तार, तथा महिला प्रधान, एकल और अति-गरीब परिवारों को संवेदनशीलता कमी निधि Vulnerability Reduction Fund (VRF) और आजीविका योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया। साथ ही लैंगिक-आधारित हिंसा, स्वास्थ्य, पोषण और समुदाय सुदृढ़ीकरण से जुड़े शपथ-पत्रों के पालन का भी संकल्प दोहराया।
उत्कृष्ट सखी मंडल व कैडरों का सम्मान-
रजत जयंती वर्ष में आयोजित इस राज्यव्यापी कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कैडरों को सम्मानित किया गया।
JSLPS द्वारा आयोजित यह व्यापक पहल न केवल झारखण्ड की 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव है, बल्कि आने वाले वर्षों में एक मजबूत, समावेशी और समुदाय-केन्द्रित विकास मॉडल की दिशा में ठोस कदम भी है।
Reviewed by PSA Live News
on
7:52:00 pm
Rating:





कोई टिप्पणी नहीं: