ब्लॉग खोजें

प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक -डा सुदेश चहल पुनिया



हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । 
 एस बी आई लाइफ टीम द्वारा  ए एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल खरक पुनिया में नन्हे मुन्ने बच्चे में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों में उनके लक्ष्य को लेकर जागृत करना।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की जानकारी, महत्व व पथ पर अग्रसर होने वाले कदमों को बढ़ावा देना है।

जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ सुदेश चहल पुनिया ने बताया कि हमारा ध्यान प्रत्येक बच्चे को उसके निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करने के साथ साथ उचित मार्गदर्शन करना है।साथ ही समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास व प्रतियोगिता को बढ़ावा देना है।साथ ही सुदेश जी ने इस सुंदर आयोजन के लिए ब्रांच मैनेजर  सुन्दर सिंह , एजेंसी मैनैजर अशोक ,व एस बी आई बिजनेस पार्टनर मनीषा व सौरभ का भी आभार व्यक्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नन्हे बच्चों उनके इंचार्ज ऊषा , पुनम , ज्योति , नीतू  को बधाई दी।

बिजनेस के साथ साथ सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए एस बी आई लाइफ टीम का धन्यवाद किया।

प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक -डा सुदेश चहल पुनिया प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक -डा सुदेश चहल पुनिया Reviewed by PSA Live News on 8:09:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.