ब्लॉग खोजें

बरवाला में "शिक्षा—हर बच्चे का अधिकार" थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, बच्चों का हुआ सम्मान

 ​"शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है": सुनीता


हरियाणा हिसार (राजेश सलूजा) ।
 भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में, 11 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर, बरवाला में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ​भारत विकास परिषद (वि.शा.) विवेकानंद शाखा, बरवाला, संस्कार टोली और शिक्षा मित्र एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में झुग्गी-झोपड़ी निशुल्क ट्यूशन सेंटर, बरवाला में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। "शिक्षा—हर बच्चे का अधिकार, आओ मिलकर करें सपनों को साकार!" की थीम पर आधारित इस समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना और शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान करना था। ​समारोह में मुख्य रूप से राजेश सलूजा, सुनीता प्रमुख समाज सेविका, सोमबीर, अजय और अमित कथूरिया की गरिमामय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। ​ सुनीता प्रमुख समाज सेविका ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ​"शिक्षा ही वह नींव है जिस पर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। यह पहल सराहनीय है और हमें इसका समर्थन करना चाहिए।"​ राजेश सलूजा समाजसेवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की​"आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा की लौ को कभी बुझने नहीं देंगे। इन बच्चों का उत्साह देखकर मुझे विश्वास है कि इनका भविष्य उज्जवल है। शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।" ​सोमबीर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा: की ​"शिक्षा मित्र एजुकेशन सोसाइटी और भारत विकास परिषद का यह प्रयास उन बच्चों के लिए आशा की किरण है जो वंचित तबके से आते हैं। शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और अवसर है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा शिक्षित हो।"

​विजय कुमार ने कहा की ​"मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अविस्मरणीय है। उनके आदर्शों पर चलते हुए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ज्ञान की रोशनी हर कोने तक पहुँचे। इन बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा होगा।"

​अमित कथूरिया ने सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा की ​"इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनता है। जब हम बच्चों को सम्मानित करते हैं, तो वे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं। आओ, हम सब मिलकर शिक्षा की मशाल जलाएँ और हर दिल में उम्मीद जगाएँ।"

​इस अवसर पर बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन शिक्षा के प्रति समाज की सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी राजेश सलूजा, विजय कुमार, सुनीता प्रमुख समाज सेविका, सोमबीर , अमित कथूरिया आदि मौजूद रहे।

बरवाला में "शिक्षा—हर बच्चे का अधिकार" थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, बच्चों का हुआ सम्मान बरवाला में "शिक्षा—हर बच्चे का अधिकार" थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, बच्चों का हुआ सम्मान Reviewed by PSA Live News on 8:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.