रांची। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची श्री उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुक्का बार एवं तंबाकू संबंधी पदार्थ की रोकथाम हेतु तंबाकू नियंत्रण निकाय रांची के जिला कंसलटेंट श्री सुशांत कुमार एवं अरगोड़ा थाना के पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा सघन जांच की जा रही थी इस दौरान मुक्तिधाम के समीप आनंदपुरी चौक के एक प्रतिष्ठान की टीम द्वारा जांच के दौरान प्रतिष्ठान में एक पुड़िया गंज मिला जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी,सदर रांची को दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया जिसमें मजिस्ट्रेट के रूप में अरगोड़ा अंचल अधिकारी श्री नितिन गुप्ता की उपस्थिति में अरगोड़ा थाना के पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से प्रतिष्ठान एवं प्रतिष्ठान में उपस्थित व्यक्ति राकेश कुमार उम्र 21 वर्ष की तलाशी ली गई तलाशी में कुल 60 पुड़िया गंज के साथ तकरीबन ₹13000 नगदी बरामद की गई। अरगोड़ा थाना के द्वारा प्राथमिक दर्ज करते हुए राकेश कुमार राय को जेल भेजा गया।
गांजे की तस्करी के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी,सदर रांची ने की कड़ी कार्रवाई
Reviewed by PSA Live News
on
5:59:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
5:59:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: