“अगर कंपनी नहीं सुधरी तो होगी माइंस बंद”—धीरज प्रसाद साहू
लोहरदगा। लोहरदगा थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक माननीय धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में तीनों प्रमुख ट्रक एसोसिएशनों की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिंडाल्को कंपनी द्वारा माइंसों में कथित मनमानी और ट्रक मालिकों पर नए नंबर लागू कराने के दबाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
हिंडाल्को पर जबरन नया नंबर लागू कराने का आरोप
लोहरदगा–गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन, पाखर लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन और पाखर–रिचूघूटा ट्रक ओनर एसोसिएशन (आदर्श मोटर समिति) के पदाधिकारियों ने एकमत होकर आरोप लगाया कि हिंडाल्को कंपनी माइंसों में नए ट्रक नंबर लगाने के लिए अनावश्यक दबाव बना रही है।
पदाधिकारियों ने बताया कि—
- “कंपनी किसी न किसी बहाने से नए नंबर लागू कराने की कोशिश कर रही है।”
- हाल ही में पाखर–रिचूघूटा माइंस में दो नए ट्रकों की लोडिंग भी शुरू कर दी गई थी, जिसका सभी ट्रक मालिकों ने विरोध किया।
- विरोध के बाद कंपनी ने दो दिनों के भीतर उन खाली ट्रकों को वापस नीचे बुला लिया।
एसोसिएशनों ने स्पष्ट कहा कि 2022 में लिए गए निर्णय के अनुसार किसी भी माइंस में नया नंबर नहीं लगेगा और मौजूदा परिस्थितियों में इसकी कोई आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि—
- माइंसों में पहले से जरूरत से अधिक ट्रक हैं,
- अधिकांश ट्रक महीने में सिर्फ 2, 4 या अधिकतम 8 ट्रिप ही कर पा रहे हैं,
- नए नंबर आने से ट्रक मालिकों की हालत और दयनीय होगी।
“फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलेगी”—धीरज प्रसाद साहू
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने हिंडाल्को कंपनी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा—
“अगर हिंडाल्को अपनी मनमानी से बाज नहीं आती, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।
एसोसिएशन जो चाहेगा, वही होगा। फूट डालो और राज करो की नीति अब नहीं चलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि कंपनी इसी प्रकार संगठन को कमजोर करने की कोशिश करती रही, तो—
“ऐसी बंदी कराई जाएगी कि सभी माइंस और सभी ट्रक एक साथ बंद हो जाएंगे।”
प्रशासनिक परेशानियों पर भी चर्चा
एसोसिएशनों ने माइंसों में ट्रक मालिकों को हो रही प्रशासनिक समस्याओं से भी पूर्व सांसद को अवगत कराया।
इस पर श्री साहू ने आश्वस्त किया—
“मैं शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर रहा हूँ। ट्रक इस क्षेत्र की लाइफ लाइन हैं और इस व्यवसाय से तीन जिलों के लगभग एक लाख लोग प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। इस लाइफ लाइन को बचाना हमारी प्राथमिकता है।”
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में बड़ी संख्या में तीनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित सदस्य—
-
लोहरदगा–गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन
अध्यक्ष – कवलजीत सिंह
वरिष्ठ सलाहकार – संतोष साहू
सचिव – मुद्रिका यादव, रोहित अग्रवाल, रहमान अंसारी
कोषाध्यक्ष – अभय सिंह
उपाध्यक्ष – बरज सिंह
अन्य सदस्य – रहमत अंसारी, मोहम्मद बबलू, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, तारिक खान, जतरू मुंडा, तारकेश्वर महतो, वासिफ क़य्यूम, संदेश कुमार, सुमित विश्वकर्मा, बिट्टू विश्वकर्मा, मनीष सिंह, मनोज कुमार, फिरोज़ राही, राजेश विश्वकर्मा, मोहम्मद गुड्डू, मुन्ना खान, प्रदीप कुमार, शंकर प्रजापति, शशि कुमार वर्मा, मुख्तार अंसारी, महेंद्र कुमार आदि। -
लोहरदगा पाखर ट्रक ओनर एसोसिएशन
अध्यक्ष – मोहम्मद बबलू उर्फ मोहम्मद आरिफ -
पाखर–रिचूघूटा ट्रक ओनर एसोसिएशन (आदर्श मोटर समिति)
अध्यक्ष – कुदूस अंसारी
पदाधिकारी – जफर इमाम, युनुस अंसारी, अजमल कुरेशी, साकिर अंसारी, अकबर अंसारी, बिट्टू विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता आदि।
वहीं विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल भी बैठक में मौजूद रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
5:56:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: