रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित अरगोड़ा कटहल मोड़ रोड पुंदाग में स्थित झारखंड का सबसे बड़ा सुप्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। तथा भव्य आकर्षक एवं अनूठा मंदिर को देख मंत्र मुग्ध होकर उत्साहित हो रहे हैं। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए मंदिर की समय सारणी में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। प्रबंध कमेटी के आदेशानुसार सोमवार से रविवार तक मंदिर का पट खुलने का समय प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, तथा दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक, मंदिर बंद होने का समय प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, तथा आरती का समय प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे तथा रात्रि में 7:00 बजे रहेगा। तथा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:00 बजे से अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारा एवं भजन- संध्या का आयोजन किया जाता है। तथा प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से महिला समिति द्वारा भजन सत्संग का आयोजन होता है। मंदिर में वृंदावन के पुजारी पंडित अरविंद पांडे है जो दिन रात भगवान श्री राधा कृष्ण के सेवा में कार्यरत है।
श्री राधा- कृष्ण प्रणामी मंदिर का परिवर्तित समय सारणी हुआ जारी: संजय सर्राफ
Reviewed by PSA Live News
on
1:17:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
1:17:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: