ब्लॉग खोजें

सिल्ली में विकास की नई उड़ान : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 52 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास


राँची/सिल्ली।
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आज विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला की शुरुआत हुई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची लोकसभा सांसद श्री संजय सेठ ने अपने सांसद निधि से स्वीकृत 52 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना, स्थानीय सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और क्षेत्र को विकास के नए पथ पर अग्रसर करना है।

कार्यक्रम के दौरान जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें सोसो में श्मशान शेड का निर्माण, डोकाद एवं लुबू टोला में फेवर ब्लॉक सड़क निर्माण, कुवाडीह मांझीडीह में शेड निर्माण, कोटागदाग एवं दुलमी में चबूतरा निर्माण, तथा दिरसिर में श्मशान शेड निर्माण कार्य शामिल हैं। सभी कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे ताकि जनता को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

 सिल्ली के सर्वांगीण विकास की दिशा में सतत प्रयास

इस अवसर पर श्री संजय सेठ ने कहा कि—

“सिल्ली विधानसभा में अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है। मेरा संकल्प है कि सिल्ली के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँचे। जो योजनाएँ आज शुरू हुई हैं, वे केवल शुरुआत हैं — आने वाले दिनों में सिल्ली को झारखंड की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का मेरा संकल्प है।”

उन्होंने कहा कि सिल्ली का अधिकांश क्षेत्र हाथी प्रभावित इलाका है, जहाँ रात में अंधकार और असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए लगभग 200 सोलर लाइट्स उनके द्वारा लगवाई जा चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है। इसके साथ ही 30 हाई-मास्ट लाइट्स भी विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं ताकि सड़कें और सार्वजनिक स्थल रात में भी रोशन रहें।

"जनता की अपेक्षाएँ मेरी प्राथमिकता"

संजय सेठ ने कहा कि—

“विकास का अर्थ केवल सड़क और भवन बनाना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को आसान बनाना है। सिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और सामुदायिक ढाँचों का सशक्त नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को धरातल पर उतारना ही उनका लक्ष्य है।

 ग्रामीणों में दिखा उत्साह

इस मौके पर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से लगातार हो रहे कार्यों से सिल्ली का चेहरा बदल रहा है।

कार्यक्रम में रहे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धीरज महतो, कृष्णा मुंडा, मेघनाथ महतो, उमेश महतो, गोपाल महतो, सुभाष महतो, अरविंद साहू समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में इस अवसर को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

सिल्ली विधानसभा में लगातार हो रहे विकास कार्यों के साथ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वे केवल राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और विकास की भावना से जनता के बीच काम कर रहे हैं।

सिल्ली में विकास की नई उड़ान : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 52 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास सिल्ली में विकास की नई उड़ान : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 52 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Reviewed by PSA Live News on 1:22:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.