‘कौन बनेगा करोड़पति–17’ को मिला दूसरा करोड़पति रांची के बिप्लब बिस्वास ने जीते 1 करोड़ रुपये, साथ में शानदार कार भी अपने नाम की
रांची/मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे लोकप्रिय क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (सीजन 17) को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है। झारखंड की राजधानी रांची के निवासी बिप्लब बिस्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शो में पूछे गए 10 कठिन सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जीत ली।
इतना ही नहीं, केबीसी-17 के इस सीजन में मिलने वाले विशेष पुरस्कार के तहत एक लग्ज़री कार भी बिप्लब बिस्वास के नाम हो गई है। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा झारखंड गर्व महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बिप्लब बिस्वास की गहरी सामान्य ज्ञान की समझ, आत्मविश्वास और शांत निर्णय क्षमता ने दर्शकों के साथ-साथ खुद अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “यह जीत मेहनत, ज्ञान और धैर्य का परिणाम है।”
बिप्लब बिस्वास की इस सफलता के बाद रांची सहित पूरे झारखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं और उनकी उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ न सिर्फ़ एक क्विज़ शो है, बल्कि यह मंच देशभर के प्रतिभाशाली लोगों को पहचान दिलाने और उनके सपनों को साकार करने का अवसर भी प्रदान करता है। बिप्लब बिस्वास की जीत एक बार फिर साबित करती है कि लगन और ज्ञान के दम पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
Reviewed by PSA Live News
on
5:42:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: