ब्लॉग खोजें

कमला खटाल सेक्टर–4 धुर्वा में नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन, भाजपा धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव का भव्य स्वागत

 


रांची। धुर्वा स्थित कमला खटाल, सेक्टर–4 में आज क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सामुदायिक सौगात का लोकार्पण किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री आदरणीय संजय सेठ के सौजन्य से निर्मित नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन स्थानीय मोहल्लेवासियों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। उल्लेखनीय है कि इसी भवन का शिलान्यास पूर्व में स्वयं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। क्षेत्र के लोगों ने सामुदायिक भवन के निर्माण को सामाजिक एकता, सामूहिक गतिविधियों और जनहित कार्यों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उद्घाटन के दौरान मोहल्लेवासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस सामुदायिक भवन का उपयोग आमजन के हित, सामाजिक आयोजनों, बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, महिलाओं और युवाओं की गतिविधियों तथा जरूरतमंदों से जुड़े कार्यों के लिए किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान एक अन्य महत्वपूर्ण अवसर भी देखने को मिला, जब लगातार तीसरी बार भाजपा धुर्वा मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर उमेश यादव का स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मोहल्लेवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित करते हुए संगठन और क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान की सराहना की।

मौके पर उपस्थित नागरिकों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और सामाजिक ढांचे को मजबूती मिल रही है। लोगों ने कहा कि सामुदायिक भवन जैसे निर्माण सामाजिक समरसता को बढ़ाने के साथ-साथ आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस उद्घाटन एवं स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से समाजसेवी संजय सिंह, साहू सर, पोद्दार मास्टर, राजू मेजर, लल्लू नायक, हरि नायक, राधा मोहन, अशोक, भिर्गुण ठाकुर, चंद्रशेखर, मुकेश, सूरज नायक, मुकुल नायक, संजय, शशि, विशाल ठाकुर, अरविंद सिंह, बलराम, हिमांशु, नीरज, राहुल, काका सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।

कमला खटाल सेक्टर–4 धुर्वा में नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन, भाजपा धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव का भव्य स्वागत कमला खटाल सेक्टर–4 धुर्वा में नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन, भाजपा धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव का भव्य स्वागत Reviewed by PSA Live News on 7:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.