जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु जिले भर में अलाव की व्यापक व्यवस्था, सभी अंचल अधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पहले से ही कड़े निर्देश जारी
रांची । राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन तथा रात के तापमान में निरंतर गिरावट और शीतलहर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने जिले के सभी जरूरतमंद नागरिकों के लिए बड़े स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इस विशेष अभियान के तहत राँची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर तथा खुले में रात बिताने वाले लोगों की बस्तियों में अलाव जलाए जा रहे हैं। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में भी यह व्यवस्था व्यापक रूप से की गई है।
प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों के निकट, मजदूर चौकियों तथा बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों की अधिकता वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जल रहे हैं।
सभी अंचल अधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पहले से ही कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि लकड़ी एवं कोयले की किसी भी प्रकार की कमी न हो तथा मौसम की स्थिति के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था की जाए।
“ठंड के इस मौसम में किसी भी नागरिक, विशेष रूप से बेघर लोगों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा-ठेला चालकों तथा रात में ड्यूटी करने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
शीतलहर से बचाव के लिए सतर्क रहें तथा जरूरतमंदों को अलाव स्थलों का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि शीतलहर से बचाव के लिए सतर्क रहें तथा जरूरतमंदों को अलाव स्थलों का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करें।
Reviewed by PSA Live News
on
9:18:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: