ब्लॉग खोजें

हिसार से चली बाबा बालक नाथ जी की 32वीं पैदल यात्रा पहुंची बरवाला , सलूजा परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत

 


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : 
तरसेम नगर हिसार स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर से लुधियाना के लिए चली बाबा बालक नाथ जी की 32वीं वार्षिक पैदल यात्रा बरवाला पहुंची। इस पैदल यात्रा का टोहाना मार्ग पर स्थित श्री बालाजी पेप्सी एजेंसी पर युवा समाजसेवी लवकेश सलूजा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के मुख्य सेवक रामचरण गुप्ता के नेतृत्व में निकली इस यात्रा ने न केवल हरियाणा बल्कि देशभर में आस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय बाबे दी, जय माता दी के जयघोष लगाए जा रहे हैं। सैकड़ों श्रद्धालु—पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग—पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्तों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है।

हिसार से चलकर कठिन पदयात्रा तय करते हुए श्रद्धालु बरवाला पहुंचे। बरवाला पहुंचने पर युवा समाजसेवी लवकेश सलूजा के नेतृत्व में इस यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ स्वागत किया। यह दृश्य भारतीय संस्कृति में सेवा और सहयोग की जीवंत मिसाल प्रस्तुत करता नजर आया।

बरवाला पहुंचने पर यह पैदल यात्रा जय गोपाल सलूजा के व्यापारिक प्रतिष्ठान श्री बालाजी पेप्सी एजेंसी पर रुकी, जहां सलूजा परिवार द्वारा यात्रियों का भावपूर्ण स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा बरवाला मंडल शहरी मीडिया प्रभारी राजेश सलूजा, कृष्ण सलूजा, मुनीश सलूजा , नैतिक सलूजा और विक्रम सलूजा सहित परिवार के अन्य सदस्यों और अनेक गणमान्य लोगों कमल हिंदूजा, तरसेम पूनिया ,नरेंद्र गोस्वामी  आदि ने इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जूस व फलों का प्रसाद वितरित किया। सेवा भाव से किया गया यह आयोजन भक्तों के लिए ऊर्जा और उत्साह का स्रोत बना।

देश में सामाजिक समरसता का संदेश

मुख्य सेवक रामचरण गुप्ता ने कहा कि बाबा बालक नाथ जी की यह पदयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि देश में भाईचारे, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों और आयु के लोगों की सहभागिता यह सिद्ध करती है कि आध्यात्मिक परंपराएं आज भी समाज को जोड़ने का कार्य कर रही हैं।

यात्रा के सफल एवं मंगलमय होने की कामना

सलूजा परिवार ने बाबा बालक नाथ जी से प्रार्थना की कि यह पवित्र यात्रा शांतिपूर्ण, सफल और मंगलमय रूप से संपन्न हो तथा बाबा की कृपा देश और समाज पर बनी रहे।

हिसार से चली बाबा बालक नाथ जी की 32वीं पैदल यात्रा पहुंची बरवाला , सलूजा परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत हिसार से चली बाबा बालक नाथ जी की 32वीं पैदल यात्रा पहुंची बरवाला , सलूजा परिवार ने किया भावपूर्ण स्वागत Reviewed by PSA Live News on 9:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.