रांची। मारवाड़ी महोत्सव के आयोजन के तैयारीयों के संबंध मे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक प्रांतीय कार्यालय मारवाड़ी भवन हरमू रोड में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा दिनांक 16-18 जनवरी 2026 तक मारवाड़ी भवन में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव के तैयारीयों के बारे में रूपरेखा तय किया गया।बैठक में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा कि इस तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव में राजस्थानी संस्कृति, व्यंजनों,हस्त शिल्प, और परंपराओं की भव्य झलक देखने को मिलेगी,यह महोत्सव साक्षी बनेगा राजस्थान एवं मारवाड़ की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं, खानपान और लोक कला,लोक नृत्य के जीवंत प्रदर्शन का, वीरता का महसूस होगा, सुगंध अपनी अपनी माटी का, अहसास होगा हमारे पूर्वजों की जन्मभूमि का, हमें गौरव प्रदान करेगा हमारी एकता एवं अखंडता का संगम का, उन्होंने बताया कि महोत्सव में झारखंड के सभी जिलों के मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मारवाड़ महोत्सव के मुख्य संयोजक अरुण भरतीया ने महोत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मारवाड़ महोत्सव रांची के पावन धरती पर अद्भुत होगा।तथा राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्य, राजस्थानी शिल्प बाजार, हस्तशिल्प मेला, पारंपरिक प्रतियोगिताएं, मारवाड़ भाषा प्रतियोगिता,मारवाड़ी वेशभूषा, मेहंदी,राजस्थानी रसोई,चोखी धाणी आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।महोत्सव को सफल बनाने हेतु शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में-राजेंद्र केडिया, विनोद जैन,मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया,प्रमोद अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,कौशल राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, संजय सर्राफ, रमन वोडा, अरुण भरतीया, सुनील पोद्दार, दीपेश निराला, अजय डीडवानिया, विजय कुमार खोवाल,रिंकू अग्रवाल, नरेश बंका,कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
मारवाड़ी भवन में तीन दिवसीय भव्य मारवाड़ महोत्सव जनवरी मे
Reviewed by PSA Live News
on
11:16:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:16:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: