पंडित विजय शंकर मेहता का सारगर्भित उदबोधन, श्री हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठ
रांची। श्री हनुमान सेवा संस्थान ,रांची एवं जीवन प्रबंधन समूह द्वारा एक अभिनव अनुष्ठान रांची में 12 जनवरी 2026 को डिबडीह स्तिथ द कार्निवाल में होगा।
श्री हनुमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश भास्कर व उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने प्रेसवार्ता में बताया कि एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक द कार्निवल, न्यू अलकापुरी ,डिबडीह रांची में होने जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल सहित कई चैनलों के माध्यम से देश-विदेश में भी प्रसारित होगा। श्री भास्कर ने बताया कि विवेकानंद जी की जयंती पर 12 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 15 वर्षों से यह महादिवस एक शाम युवाओं के नाम का आयोजन किया जाता रहा है।
इस अवसर पर हमेशा की तरह स्वामी विवेकानंद जी और श्री हनुमान जी के चरित्र को जोड़कर हम सामाजिक और संस्कृति के संग जिस भारत के लिए एक सपना देखना चाहते है जिसमे भारत की पहचान आध्यात्मिक विश्व गुरु के रूप में पूरी दुनिया में हो । मेरे सपनों का भारत विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता जी द्वारा सारगर्भित उदबोधन हमें सुनने को प्राप्त होगा। इसी के साथ हमारी समस्याओं के समाधान के लिए श्री हनुमान जी महाराज से शिक्षा लेते हुए हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप भी होगा।
इसके पूर्व संस्था की ओर से 12 जनवरी को सुबह 8:30 बजे वृक्षारोपण ,माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत प्रातः 9:00 बजे सफाई के कार्यक्रम एवं दोपहर 12:30 बजे से 3:00 तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा गया है।उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने बताया रक्तदान सबसे बड़ा जीवन का महादान माना जाता है । रक्तदान देकर दूसरे के जीवन को बचाने में हमे अवश्य सहायक बनना चाहिए रक्तदान शिविर दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक लगाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में आकर अपना योगदान समर्पित कर सकते हैं।
संस्था की ओर से माननीय राज्यपाल महोदय , राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक ,पूर्व पार्षद, नगर अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्था सहित शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण भेज कर कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेश भास्कर , उपाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, धर्मेंद्र तिवारी,वीरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह ,राज किशोर सिंह, अजय सिंह, आलोक कुमार, इंद्रजीत यादव,बिमलेश जी,अरविंद जी, रामचंद्र जायसवाल, सुदर्शन सिंह, दया भास्कर, विवेक भास्कर,जया भास्कर, भाब्या भास्कर सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Reviewed by PSA Live News
on
4:13:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: