ब्लॉग खोजें

ढाणी प्रेम नगर बरवाला में डॉ देशराज वर्मा के फार्म हाउस पर मन की बात का 130वां एपिसोड सुना गया, सुरेन्द्र पूनिया ने बूथ स्तर पर प्रसारण बढ़ाने का किया आह्वान


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा)। 
बरवाला विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 6 गांव ढाणी के प्रेम में स्थित डॉ देशराज वर्मा के फार्म हाउस पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 130वें एपिसोड को सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित हवन में भी प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने सहभागिता की। हवन कार्यक्रम शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के पश्चात डॉ देशराज वर्मा की ओर से सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सीधे देशवासियों से संवाद करते हैं और समाज के हर वर्ग को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हर बूथ तक पहुंचे।


उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केवल एक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय प्रत्येक बूथ पर कई स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री के विचारों से जुड़ सकें। सुरेन्द्र पूनिया ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने से संगठन मजबूत होगा और जनसंपर्क भी सुदृढ़ होगा।


कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में बूथ स्तर पर अधिक सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी बरवाला चेयरमैन प्रवीण सैनी,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हिसार हर्ष बामल,जिला महामंत्री युवा मोर्चा हिसार वीरेंद्र महता,जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा गोल्डी सैनी,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संदीप,सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन बरवाला सुरेश गोयल,अनूप घनघस चेयरमैन ब्लॉक समिति बरवाला,रामनिवास खोवाल,प्रेम जांगड़ा,मंडल मीडिया प्रभारी राजेश सलूजा,मनोनीत पार्षद पंकज बादल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ढाणी प्रेम नगर बरवाला में डॉ देशराज वर्मा के फार्म हाउस पर मन की बात का 130वां एपिसोड सुना गया, सुरेन्द्र पूनिया ने बूथ स्तर पर प्रसारण बढ़ाने का किया आह्वान ढाणी प्रेम नगर बरवाला में डॉ देशराज वर्मा के फार्म हाउस पर मन की बात का 130वां एपिसोड सुना गया, सुरेन्द्र पूनिया ने बूथ स्तर पर प्रसारण बढ़ाने का किया आह्वान Reviewed by PSA Live News on 5:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.