ब्लॉग खोजें

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के दूसरे दिन उमड़ा भक्ति का अपार सागर

श्री कृष्ण सुदामा की सच्ची मित्रता, जीवंत झांकिया देख कर भक्तजन हुए मंत्रमुग्ध




रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में पुंदाग, रांची स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के दूसरे दिन संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और चारों ओर राधे-राधे एवं जय श्रीकृष्ण के मधुर जयघोष गूंजते रहे।कथा के दूसरे दिन विख्यात कथा वाचक श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी, भावपूर्ण कथा प्रवाह एवं मधुर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का अमृतमय रसपान कराया। महाराज जी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से कथा का शुभारंभ करते हुए बताया कि बाल कृष्ण की हर लीला में करुणा, प्रेम और लोककल्याण का संदेश निहित है। इसके पश्चात उन्होंने भगवान शिव द्वारा श्रीकृष्ण का दर्शन करने का प्रसंग, पुतना वध एवं मोक्ष, तथा गोवर्धन पर्वत धारण लीला का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।कथा के क्रम में कंस उद्धार का वर्णन करते हुए महाराज जी ने अधर्म पर धर्म की विजय का गूढ़ संदेश दिया। वहीं गोपी-उद्धव प्रसंग के माध्यम से उन्होंने निष्काम भक्ति और गोपियों के अलौकिक प्रेम की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। रुक्मणी विवाह प्रसंग में श्रीकृष्ण की करुणा, नारी सम्मान और धर्म निष्ठा का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया गया। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनकर अनेक श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं, जहां सच्ची मित्रता और समर्पण की अनुपम मिसाल देखने को मिली। कथा का समापन रासलीला के भावपूर्ण वर्णन से हुआ, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।प्रत्येक प्रसंग के साथ प्रस्तुत की गई मनमोहक एवं जीवंत झांकियों ने कथा को और भी प्रभावशाली बना दिया। झांकियों के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाएं मानो साक्षात जीवंत हो उठीं, जिसे देखकर भक्तजन मंत्रमुग्ध रह गए। बीच-बीच में गाए गए भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव समाधि की अनुभूति कराई।

इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य गुब्बारों एवं रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया।श्री राधा रानी का जड़ित आभूषणों से किया गया, आज कार्यक्रम सांसद राज्यसभा  दीपक प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सांसद गुरु जी का आशीर्वाद लिया, उन्हें गुरुजी सम्मानित किये। मंदिर का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई तथा अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का दूसरा दिन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि रविवार को कथा के तीसरे एवं अंतिम दिन गुरुजी सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा श्री कृष्ण का अंर्त ध्यान प्रसंग पर कथा करेंगे।

इस अवसर पर-इस अवसर पर-डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल छावनिका, मनोज चौधरी, विजय अग्रवाल,पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,संजय सर्राफ,नंदकिशोर चौधरी, सज्जन पाड़िया, अरविंद अग्रवाल, पुजारी अरविंद पांडे, रविकांत शास्त्री, पवन तिवारी, विनय सुबा,विशाल जालान, प्रमोद सारस्वत,सुनील पोद्दार, सुरेश चौधरी,विष्णु सोनी, विशाल अग्रवाल, विद्या देवी अग्रवाल, सरोज पोद्दार, उर्मिला पाड़िया, मीनू पाड़िया, कविता गाड़ोदिया, सुनीता अग्रवाल, सुमन चौधरी, संतोष देवी अग्रवाल, शोभा जालान, मनीषा जालान, अमिता जालान, उषा मोदी,आशा मोदी,आशा सिंह, ललिता पोद्दार, शकुंतला केजरीवाल, अनुराधा सर्राफ, सीता शर्मा, रेखा पोद्दार, सरिता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के दूसरे दिन उमड़ा भक्ति का अपार सागर  श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के दूसरे दिन उमड़ा भक्ति का अपार सागर Reviewed by PSA Live News on 7:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.