17 जनवरी को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रांची के मारवाड़ी भवन में
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में 17 जनवरी 2026 शनिवार को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रांची हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के बहुउद्देशीय सभागार में पूर्वाह्न- 11 बजे से प्रारंभ होगी। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बैठक कई दृष्टियों से ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि लगभग 40 वर्षों के उपरांत झारखंड के रांची शहर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की मेजबानी का अवसर प्राप्त हो रहा है।इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता सहित देश के विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, असम, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में समाज से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एकता, शिक्षा, सेवा एवं विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर भावी नीतियों के निर्धारण पर भी गंभीर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल झारखंड, बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बैठक से समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी। उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्धजनों एवं प्रतिनिधियों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
17 जनवरी को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रांची के मारवाड़ी भवन में
Reviewed by PSA Live News
on
4:28:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
4:28:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: