रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग, रांची स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सेवा धाम, श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में एक गरिमामय आध्यात्मिक वाणी चर्चा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश ने ट्रस्ट के संस्थापक महान संत श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में संत सान्निध्य में आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और संस्कारों का अनुपम संगम बना।संत श्री डॉ. सदानंद जी महाराज ने राज्यसभा सांसद का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा श्री राधा-कृष्ण का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महाराज जी ने सांसद के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं जनसेवा में निरंतर सफलता की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक प्रकाश ने श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित “सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम” में निवासरत दिव्यांगजनों, निराश्रितों एवं दीनबंधुओं के लिए की जा रही निःस्वार्थ मानव सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा सेवा, करुणा और समर्पण की भावना से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाई जा रही है, जो अत्यंत सराहनीय एवंअनुकरणीय है।मानव सेवा के इस कार्य को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सांसद महोदय ने अपने सांसद कोटा से एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे आश्रम में रह रहे जरूरतमंद लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने भविष्य में भी ट्रस्ट के सेवा कार्यों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, प्रवक्ता संजय सर्राफ एवं अन्य सदस्यों ने सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में एंबुलेंस देने की घोषणा की
Reviewed by PSA Live News
on
4:32:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
4:32:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: