ब्लॉग खोजें

डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025–26: विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच

रांची। हस्तलिखित पत्र लेखन की परंपरा को पुनर्जीवित करने और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए “ढाई आखर – राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता देशभर के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है, जहां वे अपने विचारों, भावनाओं और प्रेरणाओं को कलम के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते हैं।

इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम “मेरे आदर्श को पत्र” (Letter to My Role Model) निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को अपने जीवन में प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व—चाहे वे शिक्षक हों, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, वैज्ञानिक, खिलाड़ी या परिवार के सदस्य—को संबोधित करते हुए हस्तलिखित पत्र लिखना होगा। यह पहल न केवल लेखन कौशल को निखारेगी, बल्कि युवाओं को अपने आदर्शों से जुड़ने और उनके मूल्यों को समझने का अवसर भी देगी।

प्रतिभागियों को अपना पत्र The CPMG, Meghdoot Bhawan, Doranda HPO Building, Doranda, Ranchi–834001 के नाम संबोधित कर भेजना होगा। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है—

18 वर्ष से कम आयु वर्ग

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

इनलैंड लेटर कार्ड (अधिकतम 500 शब्द)

A4 साइज पेज (अधिकतम 1000 शब्द)

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ₹50,000 तक के आकर्षक नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

रांची पोस्टल डिवीजन के अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों से विद्यार्थियों और शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस रचनात्मक पहल से जुड़ सकें। सभी प्रविष्टियाँ 31 जनवरी 2026 तक फिलैटेली ब्यूरो, रांची जीपीओ में जमा की जानी हैं।

अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु संपर्क करें:

श्री संदीप कुमार महतो

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, रांची जीपीओ

मोबाइल: 9471172111

यह प्रतियोगिता न केवल लेखन प्रतिभा को मंच देती है, बल्कि डिजिटल युग में हस्तलिखित पत्रों की भावनात्मक शक्ति और सामाजिक महत्व को भी पुनः स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025–26: विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025–26: विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच Reviewed by PSA Live News on 5:56:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.