जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर खूनी जंग, युवक की निर्मम हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल
जमशेदपुर। शहर में नशे के अवैध कारोबार ने एक बार फिर खौफनाक रूप ले लिया है। टेल्को कंपनी की बाउंड्रीवाल के भीतर, बिरसानगर जोन नंबर-6 के घने जंगल क्षेत्र में ब्राउन शुगर के कथित सौदे को लेकर दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान जुगसलाई निवासी 22 वर्षीय सोहेल अहमद के रूप में हुई है। वहीं इस वारदात में उसका साथी अब्दुल सूफियान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल के भीतर एक नाले के पास ब्राउन शुगर के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। शुरुआत में मामूली नोकझोंक के बाद मामला अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले से घात लगाकर रखा था। बातचीत के दौरान ही उन्होंने अचानक सोहेल पर पीछे से चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने क्रूरता की सारी सीमाएं लांघते हुए पहले सोहेल पर ताबड़तोड़ वार किए, फिर उसका गला रेत दिया। यही नहीं, बर्बरता का परिचय देते हुए उसकी एक हथेली काटकर शरीर से अलग कर दी। गंभीर और गहरे जख्मों के चलते सोहेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सोहेल को बचाने के लिए जब उसका साथी अब्दुल सूफियान बीच-बचाव में आया तो हमलावरों ने उस पर भी चापड़ से हमला कर दिया। उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जंगल की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सूफियान को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सोहेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले को ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से जोड़कर जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
नशे के अवैध कारोबार को लेकर हुई इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर जमशेदपुर में ड्रग माफिया के बढ़ते नेटवर्क और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
5:46:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: