ब्लॉग खोजें

2nd All India Judges Badminton Championship 2026 का सफल समापन, देश के विभिन्न 09 उच्च न्यायालयों के 31 माननीय न्यायाधीशों ने प्रतियोगिता में लिया भाग

 


रांची। माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड के तत्वावधान में आयोजित 2nd All India Judges Badminton Championship 2026 का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 03 से 04 जनवरी 2026 तक रांची के खेलगांव परिसर स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई।


प्रतियोगिता में देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों से आए 31 माननीय न्यायाधीशों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मेन सिंगल्स, वूमेन सिंगल्स, मेन डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स कुल चार वर्गों में मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उच्च स्तरीय खेल भावना, अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया।


माननीय मुख्य न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को न्यायपालिका के सदस्यों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, आपसी सौहार्द एवं खेल भावना को सुदृढ़ करने वाला बताया।


प्रतियोगिता का परिणाम


मेन सिंगल्स


🥇 विजेता : माननीय न्यायमूर्ति फरहान परवेज़ दुबास (बॉम्बे हाईकोर्ट)


🥈 उपविजेता : माननीय न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस (केरल हाईकोर्ट)


🥉 तृतीय स्थान : माननीय न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी (इलाहाबाद हाईकोर्ट)


वूमेन सिंगल्स


🥇 विजेता : माननीय न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाईकोर्ट)


🥈 उपविजेता : माननीय न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाईकोर्ट)


🥉 तृतीय स्थान : माननीय न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाईकोर्ट)


मेन्स डबल्स


🥇 विजेता : माननीय न्यायमूर्ति फरहान परवेज़ दुबास एवं माननीय न्यायमूर्ति सारंग वी. कोटवाल (बॉम्बे हाईकोर्ट)


🥈 उपविजेता : माननीय न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस एवं माननीय न्यायमूर्ति राजा विजयराघवन वी. (केरल हाईकोर्ट)


🥉 तृतीय स्थान : माननीय न्यायमूर्ति सी. सारावाना एवं माननीय न्यायमूर्ति जी.के. इलंथिरैयन (मद्रास हाईकोर्ट)


मिक्स्ड डबल्स


🥇 विजेता : माननीय न्यायमूर्ति वी. नरसिंह एवं माननीय न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाईकोर्ट)


🥈 उपविजेता : माननीय न्यायमूर्ति रवि चिरानिया एवं माननीय न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाईकोर्ट)


🥉 तृतीय स्थान : माननीय न्यायमूर्ति फरजान्द अली एवं माननीय न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाईकोर्ट)


प्रतियोगिता के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन, रांची द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन, समन्वय एवं सुविधाओं की व्यापक रूप से सराहना की गई।

2nd All India Judges Badminton Championship 2026 का सफल समापन, देश के विभिन्न 09 उच्च न्यायालयों के 31 माननीय न्यायाधीशों ने प्रतियोगिता में लिया भाग 2nd All India Judges Badminton Championship 2026 का सफल समापन, देश के विभिन्न 09 उच्च न्यायालयों के 31 माननीय न्यायाधीशों ने प्रतियोगिता में लिया भाग Reviewed by PSA Live News on 9:31:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.