ब्लॉग खोजें

कृष्णा नगर कॉलोनी में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय समागम का‌ समापन, 3000 लोगों ने चखा गुरु का लंगर

 



रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय समागम की रविवार को समाप्ति हुई. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा इस उपलक्ष में आज चार‌ जनवरी,रविवार को सजाए गए दूसरे और अंतिम दीवान की शुरुआत सुबह 11:00 बजे  स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा " माधो हम ऐसे तू ऐसा, हम पापी तुम पाप खंडन नीको ठाकुर देसा..." शबद गायन से हुई.

हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने " नासरो मंसूर गुरु गोबिंद सिंह एज दी मनजूर गुरु गोबिंद सिंह ..." शबद गायन कर साथ संगत को निहाल किया.

       गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की महिमा पर प्रकाश डालते हुए साध संगत को उनके परिवार के बलिदान की कथा विस्तार से सुनाई और कहा कि इसी बलिदान के कारण उन्हें सरवंश दानी कहा जाता है. 

समागम में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई बलजीत सिंह जी पटियाला वाले ने अपनी सुरीली आवाज में " इनही की किरपा से सजे हम हैं नहीं मो से गरीब करोर परे हैं...." एवं " तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो....." एवं " तुम हो सब राजन के राजा आपे आप गरीब नवाजा....." एवं " वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला...." तथा " मितर पिआरे नु हाल मुरीदां दा कहणा....." जैसे कई शबद गायन कर समां बांध दिया. भाई बलजीत सिंह जी ने कृष्णा नगर कॉलोनी के श्रद्धालुओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की साध संगत पूरी तन्मयता और श्रद्धा भाव से कीर्तन का श्रवण तो करती ही हैं पर जब आयोजकों से पता चला कि कार्यक्रम की हर एक सेवा में भी जुड़ी रहती हैं तो गुरु की ऐसी संगत को पाकर हमें सौभाग्य की अनुभूति हो रही है.

सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा एवं सचिव सुरेश मिड्ढा ने भाई बलजीत सिंह जी एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया. 

श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर सवा तीन बजे हुई. सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा ने प्रकाश पर्व के सफल समापन के लिए स्त्री सत्संग सभा एवं माता गुजरी जत्था द्वारा की जाने वाली सेवा की विशेषकर प्रशंसा की और कहा कि सभी सदस्य दिन हो या रात गुरु घर की हर सेवा में तन मन और पूरे सेवा भाव से जुड़ी रहती है, इसके साथ ही उन्होंने गुरु नानक भवन कमिटी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी, लंगर सेवा कमिटी, जोड़ा सेवा कमिटी,चंदा उगाही जत्था, गुरु नानक सेवक जत्था (सीनियर एवं जूनियर) ,सोशल मीडिया प्रचार सेवा, मीडिया सेवा,गुरुद्वारा के सभी सेवादारों तथा गुरु घर से जुड़ी साध संगत का भी आभार जताया. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा दोपहर एक बजे से गुरु का अटूट लंगर चलाया गया, जिसमें 3000 से अधिक लोगों ने गुरु का लंगर चखा.

    इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा गुरु नानक हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें तीन महिलाओं समेत कुल 38 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर के संचालन में  गुरु नानक हॉस्पिटल ब्लड बैंक के एस के बारीक, रंजन वर्मा, त्रिलोचन सिंह सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी तथा जत्था के सूरज झंडई,करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल, वंश डावरा, रूद्र गिरधर,अमन डावरा की उल्लेखनीय भूमिका रही.

   दो दिवसीय समागम में लंगर सेवा में अशोक गेरा,अर्जुन देव मिड्ढा,सुरेश मिड्ढा,मोहन काठपाल,अनूप गिरधर,ललित गखड़,हरीश मिड्ढा,जीवन मिड्ढा,राजकुमार सुखीजा तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,प्रेम मिड्ढा,पुरुषोत्तम सरदाना,लक्ष्मण अरोड़ा, राहुल दुआ,आयुष पपनेजा,सतविंदर सिंह,गीता मिड्ढा, किरण अरोड़ा,उर्वशी मिड्ढा तथा चंदा उगाही की सेवा में अर्जुन देव मिड्ढा,सुरेश मिड्ढा,हरीश मिड्ढा,सुभाष मिड्ढा,हरजीत बेदी,कुलदीप चूचूरा,मोहन काठपाल,महेंद्र अरोड़ा,जगदीश मिड्ढा, कवलजीत मिड्ढा तथा प्रिंट एवं विजुअल मीडिया में नरेश पपनेजा,सोशल मीडिया में साहिल सरदाना,पीयूष थरेजा,गीतांशु तेहरी तथा लाईव प्रसारण में पवनजीत सिंह खत्री और जय गाबा की मुख्य भागीदारी रही. 

कृष्णा नगर कॉलोनी में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय समागम का‌ समापन, 3000 लोगों ने चखा गुरु का लंगर कृष्णा नगर कॉलोनी में प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय समागम का‌ समापन, 3000 लोगों ने चखा गुरु का लंगर Reviewed by PSA Live News on 9:34:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.