रांची। हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव मे आर.बी.एल थायरोकेयर, भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल एवं मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत न्यू दिल्ली के सौजन्य से तीन दिनों तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तीन दिनों में लगभग 300 लोगो का ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, पल्स ऑक्सीजन, वजन, हार्ड एवं हड्डी का जांच डॉ अतुल कुमार, डॉ अंकुश शर्मा, तथा डॉ मुकेश कुमार, डॉ शंकर नाथ एवं सहयोगी के रूप में वेद प्रकाश सिंह, बादल कुमार, रविकांत कुमार, प्रेम शिला, मुकुंद मिश्रा, शीलवंती, ने मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य की जांच कराकर लोग बहुत ही संतुष्ट नजर आए। शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार,भरत बगड़िया, अरुण भरतीया, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, सज्जन पाड़िया, किशन पोद्दार, संजय सर्राफ, तथा अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। उक्त जानकारी प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।
तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने जांच करवाया
Reviewed by PSA Live News
on
10:15:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:15:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: