ब्लॉग खोजें

राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


रांची। 
 श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में साई बालाजी धन्वंतरि पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सालय, मोराबादी के सौजन्य से एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक करना एवं निःशुल्क परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराना था। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे जोड़ों का दर्द, गैस, अपच, मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा रोग, मोटापा, सिरदर्द एवं मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जाँच कर उन्हें आयुर्वेदिक उपचार एवं उचित परामर्श प्रदान किया गया। रोगियों को आयुर्वेदिक जीवनशैली, खान-पान एवं दिनचर्या संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ. ऋषि कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार नहीं करता, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की संपूर्ण पद्धति है। उन्होंने बताया कि सही दिनचर्या, संतुलित आहार एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से रासायनिक दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग से बचने एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा को अपनाने की अपील की।इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने साई बालाजी धन्वंतरि पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य है। भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का निरंतर आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा शिविर में सहायक के रूप में सुजन, सीमा, सरस्वती, पूजा, मनोज, अमोज,प्रशांत,रामप्रसाद कृष्ण कुमार, निशांत,कमलेश, का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन Reviewed by PSA Live News on 1:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.