बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में धूमधाम से मना 77वाँ गणतंत्र दिवस, संजीव विजयवर्गीय व जयन्त झा ने किया संयुक्त ध्वजारोहण
राँची। बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय प्रांगण में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर राँची नगर निगम के निवर्तमान उप-महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय एवं समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
ध्वजारोहण के उपरांत समिति के संयुक्त सचिव श्री संतोष मिश्रा द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित जनसमूह में जोश और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो उठी। “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा ने निवर्तमान उप-महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय को मिथिला पाग, शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति-चिन्ह (मोमेंटो) एवं बाबा विद्यापति की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान मिथिला संस्कृति और परंपरा के प्रति समिति की गहरी आस्था को दर्शाता है।
अपने संबोधन में श्री विजयवर्गीय ने झारखंड सरकार एवं भारत सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बाबा विद्यापति स्मारक समिति द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने मैथिल समाज से आए सैकड़ों लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए समिति की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री जयन्त झा, संयोजक श्री ज्ञानदेव झा, संयुक्त सचिव वैद्य मनोज झा, संतोष मिश्रा, मृत्युंजय झा, रंजीत लाल दास, राजेश झा, सुजीत झा, ऋतुनाथ झा, राधेश्याम यादव, रघुनाथ झा, जितेंद्र मिश्रा, पवन सोनी, प्रेम ठाकुर, अनूप गुप्ता, प्रमोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह का समापन देशभक्ति के नारों और आपसी सौहार्द के संदेश के साथ हुआ। पूरा आयोजन राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
Reviewed by PSA Live News
on
7:54:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: