ललित कुमार पोद्दार कार्यक्रम संयोजक एवं हेमंत जोशी सह संयोजक बने
रांची। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वाधान में 8 फरवरी 2026 दिन- रविवार को रांची नगर में राजस्थान के खाटू श्री श्याम जी के परंपरा के अनुसार ही श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा का आयोजन होने जा रहा है। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा रांची के नेवरी विकास विद्यालय से शुरू होकर निज मंदिर श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा समर्पण के साथ समाप्त होगी। ज्ञात हो की खाटू धाम में यह परंपरा है कि श्याम भक्त बाबा श्याम की ध्वजा निशान यात्रा रिंगस से 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को समर्पित करते हैं मान्यता है कि जो भी भक्त श्री श्याम प्रभु की निशान को अपनी मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास से श्री श्याम प्रभु को अर्पित करता है तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादे पूरी करते हैं। इसी परंपरा के अनुसार रांची में विगत 4 वर्षों से श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति द्वारा यह आयोजन हो रहा है। 8 फरवरी को होने वाले श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा को सफल बनाने हेतु ललित कुमार पोद्दार को कार्यक्रम संयोजक तथा हेमंत जोशी को कार्यक्रम सह संयोजक बनाए गए हैं। तथा श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा में भाग लेने वाले भक्तगण न्यू कमला मेडिकल हॉल, महावीर चौक एवं श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स पिस्का मोड़ से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
8 फरवरी को श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु अति शीघ्र एक बैठक किया जाएगा।
8 फरवरी को श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा
Reviewed by PSA Live News
on
12:50:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
12:50:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: