राँची। श्री जीण माता प्रचार समिति, राँची द्वारा आयोजित आदि शक्ति श्री जीण माता जी के दो दिवसीय 16वें वार्षिक महोत्सव का भव्य समापन हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल के बीच हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन मारवाड़ी भवन में प्रातः 10 बजे से माता का अभिषेक श्री विजय पालड़ीवाल द्वारा सपरिवार विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया गया। दोपहर 1 बजे माता की ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसके साथ ही पूरे परिसर का वातावरण जयकारों और मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो उठा।
दोपहर 2 बजे से पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित 750 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ का सामूहिक वाचन आरंभ हुआ। पाठ वाचन का नेतृत्व जीण धाम से पधारे पंडित श्री आनंद पाराशर तथा वर्धा से आई सुश्री रिंकू चौबे ने किया। उन्होंने संगीतमय शैली में मंगल पाठ का वाचन कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। कार्यक्रम में “गणेश वंदना” के साथ उत्सव की शुरुआत हुई तथा उसके बाद तेरे बिना है सूना घर का…, तेरी शरण आया मैं मैया, मेरी लाज रखना… जैसे मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
महोत्सव में चौंसठ योगिनी एवं जीण जन्म उत्सव की विशेष प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें महिला मंडल की सदस्यों ने पारंपरिक नृत्य एवं भक्ति भाव से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी। पालड़ीवाल परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर मां श्री जीण भवानी का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में 181 फीट लंबी चुनड़ी और 51 फीट का विशाल गजरा माता को समर्पित किया गया। साथ ही सूरत से आए एक भक्त द्वारा 151 फीट की चुनरी अर्पित की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने विशेष आस्था के भाव से देखा। माता को छप्पन भोग का भव्य भोग भी लगाया गया तथा निशान मां के दरबार में अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में हजारीबाग और रामगढ़ से आए भक्तों का मोमेंटो एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया। समिति की महिला सदस्यों ने प्रसाद वितरण और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महोत्सव का समापन आचार्य श्री रवि शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराई गई महाआरती के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित कर माता के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान चरण पादुका सेवा डॉ. लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्था द्वारा संचालित की गई।
महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री विजय पालड़ीवाल, सचिव श्री नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग सोमानी, सह सचिव श्री प्रदीप शर्मा सहित अजय, विनय, अविराज, गौरव, विशाल, मनोज, संदीप, राजकुमार, आनंद, विनोद, दीपक, शिव, सुनीता, कविता, संगीता, शीतल, रितु, ऊषा, निधि, सविता शर्मा, नेहा एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Reviewed by PSA Live News
on
11:23:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: