नववर्ष पर कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में दिव्य शबद कीर्तन, तख्त श्री पटना साहिब के रागी जत्था भाई हरजीत सिंह ने संगत को किया निहाल
रांची। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को सुबह 9:00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें तख्त श्री हरमंदिर साहिब (पटना साहिब) से पधारे सिख पंथ के प्रख्यात रागी जत्था भाई हरजीत सिंह जी ने दिव्य शबद कीर्तन प्रस्तुत कर साध संगत को भावविभोर कर दिया।
भाई हरजीत सिंह जी ने
“आगे सुख मेरे मीता, पाछे आनंद प्रभ कीता…”
और
“हऊ कुर्बाने जाऊ तिना के, लैण जो तेरा नाउ…”
जैसे भावपूर्ण शबदों के माध्यम से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। अपने संदेश में उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर वचनों ‘मानस की जात सबै एक पहचानिबो’ को आत्मसात करते हुए समानता, मानवता और भाईचारे के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
दीवान के दौरान श्री आनंद साहिब का पाठ हुआ। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने अरदास एवं हुक्मनामा पढ़कर दीवान की विधिवत समाप्ति कराई। इस अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा एवं सचिव सुरेश मिढ़ा ने भाई हरजीत सिंह जी एवं उनके साथियों को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया।
समापन उपरांत साध संगत के बीच कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। नववर्ष के अवसर पर सत्संग सभा की ओर से चाय-नाश्ते का लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा ने समस्त साध संगत को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए गुरु घर की सेवा, संगत और सिमरन के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि हर वर्ष कृष्णा नगर कॉलोनी से पटना साहिब के प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के रांची लौटने के बाद श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष समागम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 3 एवं 4 जनवरी को दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे।
पहला दीवान: शनिवार, 3 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरा दीवान: रविवार, 4 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
इन दीवानों में शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलजीत सिंह जी (पटियाला वाले) विशेष रूप से रांची पधार रहे हैं।
आज के दीवान में हरगोबिंद सिंह, बिनोद सुखीजा, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, अशोक गेरा, महेश सुखीजा, बसंत काठपाल, हरीश मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, पवनजीत सिंह खत्री, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, सूरज झंडई, लक्ष्मण अरोड़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, नीरज सरदाना, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी, ईशान काठपाल, बॉबी खत्री, शैंकी मिढ़ा, रमेश गिरधर, महेंद्र अरोड़ा, किशन गिरधर, कवलजीत मिढ़ा, मनीष मल्होत्रा सहित गीता कटारिया, मनजीत कौर, शीतल मुंजाल, खुशबू मिढ़ा, रेशमा गिरधर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, हरजिंदर कौर, बिमला मुंजाल, रजनी तेहरी, प्रेमी काठपाल, मीना गिरधर, रानी तलेजा, किरण अरोड़ा, उषा झंडई समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नववर्ष के इस पावन दीवान ने श्रद्धा, सेवा और समरसता का संदेश देते हुए संगत के हृदय में गुरु कृपा की अमिट छाप छोड़ी।
Reviewed by PSA Live News
on
11:48:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: