ब्लॉग खोजें

श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का भव्य हुआ शुभारंभ

भागवत कथा मानव जीवन को सही दिशा देने का दिव्य है माध्यम: सदानंद जी महाराज





रांची। 
रांची के पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री कृष्णा में सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का शुभारंभ अत्यंत भक्तिमय वातावरण में हुआ। कथा के प्रथम दिन श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म से ओतप्रोत वातावरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।इस पावन अवसर पर विख्यात भागवत कथावाचक श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण का मंगलाचरण कर कथा का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने ओजस्वी एवं भावपूर्ण प्रवचनों के माध्यम से श्रोताओं को ज्ञान, भक्ति और वैराग्य के महत्व से अवगत कराया।महाराज श्री ने भागवत के मूल तत्वों को सरल एवं सरस शैली में प्रस्तुत करते हुए कहा कि भागवत कथा मानव जीवन को सही दिशा देने का दिव्य माध्यम है।प्रथम दिवस की कथा में गोकर्ण की कथा का विस्तृत वर्णन किया गया, जिसमें भागवत श्रवण के महात्म्य को समझाया गया। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विदुर जी के घर जाने का प्रसंग सुनाकर यह संदेश दिया गया कि भगवान प्रेम और भक्ति के भूखे होते हैं, वैभव के नहीं। ध्रुव प्रसंग के माध्यम से अटूट श्रद्धा और तपस्या की महिमा का वर्णन किया गया, वहीं प्रह्लाद जी की कथा ने भक्तों को अडिग भक्ति और विश्वास का संदेश दिया।कथा क्रम में गंगा अवतरण, भगवान श्रीराम के चरित्र एवं आदर्श जीवन मूल्यों पर भी प्रकाश डाला गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का वर्णन करते हुए जैसे ही नंद घर आनंद भयो की भावधारा बही, पूरा मंदिर परिसर जयकारों और भजनों से गूंज उठा। महाराज श्री द्वारा प्रस्तुत भजन एवं वाणी चर्चा ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।इस अवसर पर मंदिर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। विधिवत पूजा-अर्चना पुजारी अरविंद पांडे द्वारा संपन्न हुई, आज के मुख्य यजमान विशाल अग्रवाल स पत्नीक थे। तथा कथा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित रहे। प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि गुरूजी द्वारा आगामी दो दिनों में भी कथा के विभिन्न प्रसंगों का रसपान भक्तों को कराया जाएगा। इस अवसर पर-डूंगर मल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल छावनिका, मनोज चौधरी, विजय अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय सर्राफ,नंदकिशोर चौधरी, रविकांत शास्त्री,पवन तिवारी विनय सुबा,विशाल जालान, प्रमोद सारस्वत,सुनील पोद्दार, सुरेश चौधरी,विष्णु सोनी, मधुसूदन,विद्या देवी अग्रवाल, सरोज पोद्दार, उर्मिला पाड़िया, मीनू पाड़िया, कविता गाड़ोदिया, सुनीता अग्रवाल, सुमन चौधरी, संतोष देवी अग्रवाल, शोभा जालान, मनीषा जालान, अमिता जालान, उषा मोदी,आशा मोदी,आशा सिंह, ललिता पोद्दार, शकुंतला केजरीवाल, सीता शर्मा, रेखा पोद्दार, सरिता अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का भव्य हुआ शुभारंभ श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का भव्य हुआ शुभारंभ Reviewed by PSA Live News on 7:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.