ब्लॉग खोजें

यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेन्द्र मोदी बोले-भारत अब आत्मनिर्भर, विदेश से नहीं आएंगे 300 उत्पाद

 नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली इंवेस्टर्स समिट का शिलान्यास किया। यूपी इंवेस्ट समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के आगाज के दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके बाद देश के नामचीन उद्योगपति, योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रीगण तथा शीर्ष अफसरों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की तरक्की में उत्तर प्रदेश के योगदान पर ही फोकस किया और यहां की युवा शक्ति में जोश भी भरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी पावर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भारत की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति है। इस सुपर पावर के दम पर देश आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक शहर की आबादी 15 लाख से ऊपर की है, जो कि बड़ी संभावना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब हम अपने फैसले को एक वर्ष या पांच वर्ष तक सीमित नहीं रख सकते हैं। इसी कारण सबको अपनी भूमिका निभानी होगी।


यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेन्द्र मोदी बोले-भारत अब आत्मनिर्भर, विदेश से नहीं आएंगे 300 उत्पाद यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेन्द्र मोदी बोले-भारत अब आत्मनिर्भर, विदेश से नहीं आएंगे 300 उत्पाद Reviewed by PSA Live News on 1:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.