ब्लॉग खोजें

सरई की कैलाशचंद गुप्ता ने पहले प्रयास में पास की नीट पीजी परीक्षा


 रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट

सिंगरौली। जिले के सरई बाजार में स्थित कैलाशचंद गुप्ता पिता कन्हैयालाल गुप्ता ने पहले ही प्रयास में नीट पीजी परीक्षा पास कर परिवार के साथ साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वहीं क्षेत्र के जनता के साथ परिवार और उसके चाचा बाबा गुप्ता ने भी कैलाशचंद्र गुप्ता की सफलता से काफी खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी है।

गौरतलब यह है कि सरई बाजार स्थित कैलाशचंद गुप्ता के पिता कन्हैयालाल गुप्ता है। इनके पिता कन्हैयालाल गुप्ता एक मेडिकल स्टोर संचालक है, और इनके बड़े वाले पुत्र संदीप गुप्ता भी डाक्टर है, वहीं आपको बता दें इनके छोटे लड़के कैलाशचंद गुप्ता ने इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा दी थी , जिसमें इस परीक्षा की परिणाम घोषित हो चुका है जहां कैलाशचंद गुप्ता ने आल इंडिया में 4800वीं रैंक हासिल किया है। 

दरअसल कैलाशचंद गुप्ता के पिता मेडिकल संचालक है और चाचा बाबा गुप्ता  इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के साथ टेंट और वाटर सप्लायर है। वहीं कैलाशचंद ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मां एवं अपने परिवार बाबा गुप्ता चाचाजी और गुरुजनों को देती है, उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी करतें दौरान कड़ी मेहनत करते हुए नोट्स तैयार किया था जिसमें अच्छा पहली बार में ही सफलता हासिल किया है। वहीं गुप्ता ने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी स्थान हासिल किया जा सकता है।

सरई की कैलाशचंद गुप्ता ने पहले प्रयास में पास की नीट पीजी परीक्षा सरई की कैलाशचंद गुप्ता ने पहले  प्रयास में पास की नीट पीजी परीक्षा Reviewed by PSA Live News on 4:24:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.