ब्लॉग खोजें

आरोपी ने बेटों से कहा कोई पूछे तो कहना करेंट लगने से माँ की मौत हुई,लेकिन बेटों ने मामा के आते ही पोल खोल दिया,आरोपी पति गिऱफ्तार

राँची। राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के आरोप में महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी माधवानंद झा है। जो अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एल-52 में रहता है। उसके विरुद्ध मृतक निशा झा (38) के भाई मनीष चंद्र झा ने हत्या की प्राथमिकी कल ही (14 जनवरी) दर्ज कराई थी।
आरोपी ने बेटों से कहा कोई पूछे तो कहना करेंट लगने से माँ की मौत हुई,लेकिन बेटों ने मामा के आते ही पोल खोल दिया,आरोपी पति गिऱफ्तार आरोपी ने बेटों से कहा कोई पूछे तो कहना करेंट लगने से माँ की मौत हुई,लेकिन बेटों ने मामा के आते ही पोल खोल दिया,आरोपी पति गिऱफ्तार Reviewed by PSA Live News on 10:47:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.