सतना । पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार नशामुक्ति अभियान व सतत अवैध शराब तस्करो विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में । विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर दिनांक 14.01.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री संदीप चतुर्वेदी द्वारा प्रा आर. विपिन शर्मा के हमराह टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही दौरान आरोपी (01)सुनीत जैसवाल पिता रामनारायण जैसवाल उम्र 27 साल
(02) राजेंद्र जयसवाल पिता मनसुखलाल जायसवाल उम्र 33 साल दोनो निवासी गौहारी थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के अधिपत्य से बिना नम्बर की मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स में रखी 314 पाव अवैध शराब कुल 56.52 लीटर कीमती लगभग 26470/- रू. की एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बर की एच एफ डीलक्स कीमती 75000/- रूपये की कुल जप्तशुदा मशरूका 101470/- रूपये की जब्त की गई आरोपी के विरूध्द थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 30 / 2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है ।
आरोपी का नाम पताः- सुनीत जायसवाल पिता रामनारायण जयसवाल उम्र 27 वर्ष
2. राजेंद्र कुमार जयसवाल पिता मनसुखलाल जायसवाल उम्र 33 वर्ष दोनों निवासी गौहारी थाना रामपुर बघेलान जिला सतना
जब्त सामग्री – एक बोरी और बैग में 314 अवैध शराब कुल 56.52 लीटर कीमती लगभग 26470/- रू. एवं बिना नम्बर की मोटर साइकिल होण्डा शाइन कीमती 75000/- रूपये।कुल जुमला कीमती 101470/- रूपये
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में उपनिरी. संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, प्र.आर. 403 विपिन शर्मा, प्रा.आर. रविन्द्र दोहरे , तुलसी दास आर. निलेश यादव, आर. विश्वदीप तिवारी आर. वेदप्रकाश यादव, सै. इन्द्रपाल, आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।
अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध रामपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
Reviewed by PSA Live News
on
10:52:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: