ब्लॉग खोजें

आज से प्रभावित होगी राज्य कि पूरी स्वास्थ व्यवस्था, मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन का हुआ शंखनाद

रांची। झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ एवं ए. एन. एम/ जी.एन.एम संघ के संयुक्त  बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, एएनएम ,जीएनएम , लैब टेक्नीशियन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
   इस संबंध में झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ द्वारा  सभी जिले के उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है।  संघ पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को वर्ष 2014 की तरह विभागीय समायोजन की प्रक्रिया अविलंब आरंभ हो मांग नहीं पूरा होने पर 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे एवं 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं रांची में राजभवन के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  इसके बावजूद मांग नहीं पूरा होता है तो 24 जनवरी से आमरण अनशन करने का निर्णय भी लिया गया है।  विकट परिस्थितियों में भी अनुबंध कर्मी सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को सफल किया है । फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त की है । इसमें अधिकांश संख्या में अनुबंध कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए इसके अलावा सरकार के कई महत्वपूर्ण योजना को अपने जान पर प्रभाव के बिना सफल बनाते हैं मगर उनके अल्प मानदेय के कारण सही से अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्चे को शिक्षा ग्रहण नहीं करा पा रहे हैं। सरकार  मांग नहीं मानती है तो  करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन चलता रहेगा । 
इस आंदोलन में झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन आदि संगठनों के द्वारा भी समर्थन मिला है साथ ही अन्य संगठनों के द्वारा भी सहयोग मिल रहा है, आपको बताते चलें कि 4 दिनों से हमारे आंदोलन को कमजोर करने के लिए समाचार पत्रों में सरकार के द्वारा खबर चलाया जा रहा है  कि अनुबंध कर्मी को स्थाई किया जाएगा। परंतु  यह आश्वासन सुनते- सुनते 3 साल बीत चुका । अब, जब तक नियमितीकरण की राह प्रशस्त नहीं होगी, तब तक हम संघर्षरत रहेंगे  और अंत में मैं राज्य के समस्त जनता से माफी चाहता हूं की अपनी मांग पूर्ति के लिए आंदोलन के दौरान जनता को जो परेशानियां होगी । उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी परंतु इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विभाग और झारखंड सरकार है।
यह जानकारी झारखण्ड राज्य एनआरएचएम ANM GNM अनुबंध कर्मचारी संघ के महासचिव वीणा कुमारी सिंह ने दी।
आज से प्रभावित होगी राज्य कि पूरी स्वास्थ व्यवस्था, मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन का हुआ शंखनाद आज से प्रभावित होगी राज्य कि पूरी स्वास्थ व्यवस्था, मुख्यमंत्री आवास के घेराव के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन का हुआ शंखनाद Reviewed by PSA Live News on 9:23:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.