ब्लॉग खोजें

रांची-हजारीबाग हाइवे की बदलेगी सूरत, ब्लैक स्पाट चिह्नित करने के साथ साथ रौशनी की हो रही समुचित व्यवस्था

रांची हजारीबाग हाइवे पर मौजूद तीन ब्लैक स्पाट कोठार, चुटुपालु और पटेल चौक को चिह्नित किया जा चुका है। जहां निर्माण कार्य को गति दी गई है। इसके अलावा रात्रि पहर में वाहन चालकों की परेशानी को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कराया जा रहा है।

रांची। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने सड़क सुरक्षा आडिट करने के लिए व्यापक नीतिगत प्रक्रियाएं निर्धारित की हैं। बता दें कि एनएचएआई योजना, निर्माण, संचालन और रखरखाव के चरणों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा आडिट करता है। इसी क्रम में बताया गया कि रांची हजारीबाग हाइवे में मौजूद तीन ब्लैक स्पाट कोठार, चुटुपालु और पटेल चौक को चिह्नित किया गया है। जहां निर्माण कार्य को गति दी गई है।

इसके अलावे रात्रि पहर वाहन चालकों की परेशानी को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। पांच ट्रांसफार्मर पिछले छह माह से खराब पड़े हैं और विद्युत विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद भी अब तक इसे दुरुस्त नहीं कराया गया है।

इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने भी विभाग से पत्राचार किया है। मिली जानकारी अनुसार रांची हजारीबाग के बीच इरबा, पालू, मोरांगी, डेमोटांड और चरही में ट्रांसफार्मर खराब है। जिस वजह से रात्रि पहर स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि जल्द ही लाइट की समस्या दूर कर ली जाएगी।

एनएचएआई में समर्पित सड़क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डीपीआर की सुरक्षा समीक्षा की जाती है। ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है।

जंक्शनों में सुधार और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उपायों का प्रावधान उन जगहाें पर विशेषतौर पर किया गया है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग बसावटों से होकर गुजरते हैं। सुरक्षा आडिट और दुर्घटना डाटा के आधार पर व्यवस्थित रूप से किए जा रहे हैं। चल रहा है आधुनिक निर्माण कार्यों का ट्रायल।

 पूरे राज्य में एनएचएआई की व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कार्य चल रहा है। खासकर बस्ती व बसावटों के पास सुरक्षा के मुकम्मल उपाय किए जा रहे हैं। जमशेदपुर की ओर रामपुर हाइवे चौक के पास ट्रायल के तौर पर करीब 20 किमी तक आधुनिक तरीके से एनएच को डिजाइन किया जा रहा है। एक माह के अंदर वहां सारी व्यवस्था दिखने लगेगी। जिसका सफल ट्रायल होने के बाद बाकी जगहों पर भी इसे अमल में लाया जाएगा। - विजय कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई रांची
रांची-हजारीबाग हाइवे की बदलेगी सूरत, ब्लैक स्पाट चिह्नित करने के साथ साथ रौशनी की हो रही समुचित व्यवस्था रांची-हजारीबाग हाइवे की बदलेगी सूरत, ब्लैक स्पाट चिह्नित करने के साथ साथ रौशनी की हो रही समुचित व्यवस्था Reviewed by PSA Live News on 8:53:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.