बीसीसीएल ब्लॉक-2 में बड़ा हादसा, 100 फीट ऊंचे साइलो प्लांट का विशाल ढांचा अचानक ढहा, पूरे इलाके में दहशत
धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्र के न्यू मधुबन वाशरी में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वाशरी परिसर में बने करीब 100 फीट ऊंचे साइलो प्लांट का विशाल ढांचा अचानक जोरदार धमाके के साथ ढह गया। इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
घटना रात लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। हादसे के वक्त अधिकतर कर्मचारी ड्यूटी से लौट चुके थे, जिससे बड़े पैमाने पर जनहानि होने से टल गई। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय कुछ कर्मी मौके पर मौजूद थे और आशंका जताई जा रही है कि एक कर्मचारी मलबे में दबा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज आई और देखते ही देखते साइलो प्लांट का विशाल ढांचा जमीन पर आ गिरा। गिरते ही चारों ओर धूल और मलबे का गुबार फैल गया। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग और कर्मचारी मदद के लिए दौड़े।
सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद ली जा रही है।
प्रबंधन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि तकनीकी खराबी या ढांचे में आई कमजोरी की वजह से यह दुर्घटना हुई होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा दिन में होता तो भारी संख्या में मजदूर और कर्मचारी काम पर मौजूद रहते, जिससे बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती थी।
Reviewed by PSA Live News
on
1:37:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: