ब्लॉग खोजें

दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को मिलेगा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, पेंशनधारियों को तीन माह की पेंशन एक साथ

 


रांची। राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुक महिलाओं को सितंबर माह की सहायता राशि दुर्गा पूजा से पहले ही प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशनधारियों को जुलाई से सितंबर तक की तीन महीने की पेंशन एकमुश्त भुगतान करने की तैयारी की गई है।

50 लाख से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ

अधिकारियों के मुताबिक, सितंबर माह में ही 50 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय जल्द ही इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजेगा।

15 सितंबर के बाद शुरू होगी भुगतान प्रक्रिया

सूत्रों ने बताया कि 15 सितंबर के बाद जिलों के स्तर पर राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी लाभुकों तक राशि समय पर पहुँचे, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर उन्हें अतिरिक्त सहारा मिल सके।

त्योहार से पहले राहत

राज्य सरकार का कहना है कि यह कदम विशेष रूप से त्योहार के मौसम में महिलाओं और पेंशनधारियों की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि से घर-परिवार चलाने में मदद मिलेगी, वहीं वृद्धा, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन एक साथ मिलने से जरूरतमंदों की कई महीनों से लंबित समस्याएँ हल होंगी।

जिलेवार मॉनिटरिंग की व्यवस्था

सरकार ने साफ कहा है कि भुगतान की प्रक्रिया पर जिलास्तर पर सख्त मॉनिटरिंग होगी। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में कोई तकनीकी समस्या या देरी न हो।

सरकार की प्राथमिकता सामाजिक सुरक्षा

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए लाई गई थी। वहीं पेंशन योजनाएँ वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों की जीवन-यापन की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में मददगार साबित हो रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी महिला अथवा जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण परेशान न रहे।

दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को मिलेगा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, पेंशनधारियों को तीन माह की पेंशन एक साथ दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को मिलेगा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, पेंशनधारियों को तीन माह की पेंशन एक साथ Reviewed by PSA Live News on 1:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.