झारखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, रांची नगर निगम सहित 148 निकायों में 23 फरवरी को होगा मतदान
वीडियो के लिए नीचे क्लिक करें:
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाता की अहर्ता तिथि अक्टूबर 2024 रखी गई है। यानी जिन मतदाताओं का नाम उस तिथि तक मतदाता सूची में दर्ज है, वही इस चुनाव में मतदान कर सकेंगे। इस बार चुनाव वॉलेट पेपर से कराए जाएंगे और इसमें NOTA (नोटा) का कोई प्रावधान नहीं होगा।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है—
अधिसूचना प्रकाशन : 28 जनवरी
नामांकन दाखिल करने की तिथि : 29 जनवरी से 4 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 6 फरवरी
उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) आवंटन : 7 फरवरी
मतदान : 23 फरवरी
मतगणना : 27 फरवरी
इस चुनाव में राज्य के 148 नगर निकायों में महापौर, नगर परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष तथा हजारों वार्ड पार्षदों का चयन किया जाएगा। रांची नगर निगम समेत सभी शहरी निकायों में लंबे समय से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का इंतजार किया जा रहा था।
गौरतलब है कि यह चुनाव दो वर्ष पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन विभिन्न प्रशासनिक और कानूनी कारणों से इसमें लगातार विलंब होता रहा। अब अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
Reviewed by PSA Live News
on
4:29:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: